Maharashtra Election 2024 Dates: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान का इंतजार खत्म हो गया है और मंगलवार (15 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा. इसी के साथ उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आ गई है और उन्होंने इलेक्शन कमीशन से निष्पक्ष चुनाव की अपील की है.
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा, "हमें चुनाव का इंतजार था और चुनाव की घोषणा हो गई है. हम तैयारी में लगे हैं. हम चुनाव आयोग से इतनी उम्मीद करते हैं कि वह हरियाणा की तरह इस राज्य में चुनाव न कराएं, पूरे देश की जनता देख रही है कि हरियाणा में क्या हुआ. चाहे EVM हो या पोस्टल बैलेट, जो हुआ वह सबने देखा है. पैसों का खेल चलेगा, पुलिस और सिस्टम का इस्तेमाल होगा. अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है तो उसे निष्पक्ष चुनाव कराने होंगे."
हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था?
दरअसल, 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. हालांकि, ये नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों से बिल्कुल उलट रहे. कांग्रेस को भरोसा था कि इस बार हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी है और इसका फायदा विपक्षी दलों को होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीत कर तीसरी बार सत्ता में आई और कांग्रेस को एक बार फिर विपक्षी दल बनना पड़ा.
इसके बाद से ही विपक्ष के सभी नेता आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम से खेल हुआ है. चुनाव आयोग पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में जीतती हुई कांग्रेस को हराने के लिए षड्यंत्र रचा गया है. हालांकि, चुनाव आयोग स्पष्ट रूप से कह चुका है कि ईवीएम की गिनती गलत नहीं हो सकती. नतीजे बिल्कुल निष्पक्ष और साफ आए हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा
मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हरियाणा चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने चुनाव आयोग पर लग रहे आरोपों को निराधार बताते हुए यह स्पष्ट किया कि नतीजों से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाता है. मतगणना के दौरान नतीजे ही सुबह लगभग 8.30 बजे आना शुरू होते हैं, लेकिन आंकडे़ 8 बजे से ही दिखने लगते हैं. इसके बाद असल नतीजे आने पर लोगों को विश्वास नहीं होता.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव का हुआ ऐलान, सीटों के लिहाज से विधानसभा में कौन कितना ताकतवर?