MVA में नई रार! सीटों को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने साफ किए इरादे, कांग्रेस से कर दी बड़ी मांग
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुती की पहली लिस्ट जारी कर दी गई, लेकिन महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. एमवीए की तरफ से दावा किया जा रहा है कि एक दो दिन में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट का बयान सामने आया है.
महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के विवाद पर शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेताओं ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रामटेक और अमरावती लोकसभा में हमने कांग्रेस को दी, 6 टर्म जीतने वाली सीट हमने कांग्रेस को दी. अब विदर्भ में हमें कम से कम तीन सीटें चाहिए जो कांग्रेस देने को राजी नहीं है. हम हमारे दावों पर अड़े हुए है. हमें विश्वास है कि आज कल में सब विवाद सुलझ जाएंगे और हमें विदर्भ की सीटें भी मिलेंगी.
शरद पवार बने सूत्रधार
एमवीए सूत्रों ने कहा कि आम सहमति बनने के बाद एक या दो दिन में सीट बंटवारे पर समझौता हो जाने की संभावना है. शरद पवार से मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल परब और एनसीपी (एसपी) के अनिल देशमुख ने उनसे मुलाकात की.
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा, "एमवीए सहयोगियों के बीच बातचीत 10 से 12 सीटों पर केंद्रित है ताकि यह तय किया जा सके कि कौन सी पार्टी बेहतर उम्मीदवार दे सकती है."
'10 सीटों पर चर्चा जारी'
नसीम खान ने बताया कि शेष 10 प्रतिशत सीट पर आम सहमति बनाने के लिए चर्चा जारी है. उन्होंने कहा, "चूंकि शरद पवार एमवीए के सूत्रधार हैं, इसलिए हमने उनसे मुलाकात की और बातचीत की."
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे का प्लान B तैयार? कांग्रेस के दावों से महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी