Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में सियासी हलचल और तेज हो गई है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में न्याय और सरकार में बदलाव का इंतजार कर रही है. इसका फैसला अब राज्य की जनता करेगी.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र में हम सभी जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वो 20 नवंबर है, इस दिन वोटिंग होगी. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार को हटाकर बदलाव लाना चाहती है. इस सरकार ने पिछले दो वर्षों में महाराष्ट्र को लूटा है. हमने न्याय का इंतजार किया लेकिन अब इंसाफ मतदाता करेंगे. जय महाराष्ट्र!''






2022 में शिवसेना हुई थी विभाजित


गौरतलब है कि पार्टी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के विद्रोह के बाद जून 2022 में शिवसेना विभाजित हो गई थी. इसके बाद शिंदे बीजेपी के समर्थन से राज्य के मुख्यमंत्री बने. इसी तरह, एनसपी नेता अजीत पवार ने अपनी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया और पिछले साल जुलाई में सरकार में शामिल हो गए. 


बहरहाल MVA में शिव सेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (SP) शामिल हैं. और इसका लक्ष्य शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP की महायुति सरकार को सत्ता से हटाने का है.


महाराष्ट्र में 288 सीटों पर कब होगी वोटिंग?


महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर चुनाव एक साथ होंगे. 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को इसकी घोषणा की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा. 


निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं.  महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं. राज्य में कुल 1,00186 मतदान केंद्र होंगे.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के ऐलान पर प्रफुल्ल पटेल का बड़ा दावा, किसकी बढ़ा दी टेंशन?