'बंद कमरे में BJP नेताओं को...', अमित शाह की बैठक पर उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, हिंदुत्व को लेकर उठाए सवाल
Maharashtra Election 2024: उद्धव ठाकरे ने पूछा कि क्या RSS प्रमुख मोहन भागवत बीजेपी के हिंदुत्व से सहमत हैं, जिसमें अन्य दलों को तोड़ना और विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाना शामिल है.
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार (29 सितंबर) को दावा किया कि बंद कमरे में हुई एक बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विपक्षी खेमे में सेंध लगाने के लिए कहा गया. साथ ही उन्हें उद्धव ठाकरे और शरद पवार को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया था. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका राजनीतिक भविष्य जनता तय करेगी, न कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी.
उद्धव ठाकरे ने पूर्वी महाराष्ट्र के रामटेक शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया, "हाल ही में नागपुर के अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बंद कमरे में एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने उनसे विपक्षी दलों के नेताओं में फूट डालने को कहा. साथ ही मुझे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से रोकने के लिए कहा था. बंद कमरे में क्यों बोलें? उन्हें यह बात लोगों के सामने कहनी चाहिए."
'राजनीतिक रूप से क्यों खत्म करना चाहते हैं'
उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह उद्धव ठाकरे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से क्यों खत्म करना चाहते हैं, ताकि बीजेपी महाराष्ट्र को लूट सके. ठाकरे ने कहा, "बीजेपी ने 2014 में विधानसभा चुनाव से पहले अविभाजित शिवसेना के साथ अपना तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया था. हालांकि, शिवसेना 63 सीट जीतने में सफल रही."
ठाकरे ने सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बीजेपी के हिंदुत्व से सहमत हैं, जिसमें अन्य दलों को तोड़ना और विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाना शामिल है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, "आगामी चुनाव सत्ता के लिए नहीं हैं, बल्कि महाराष्ट्र को लूट से बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं."
उन्होंने लोगों से महा विकास आघाड़ी को भारी जीत दिलाने और रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में जीत सुनिश्चित करने की अपील की. इस दौरान कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता सुनील केदार और अनिल देशमुख भी मौजूद रहे.