महाराष्ट्र चुनाव का सर्वे होगा फेल? संजय राउत का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटों पर जीतेगी MVA
Maharashtra Election 2024: संजय राउत ने अमित शाह की चुनौती पर कहा कि कभी वे भी बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करते थे, लेकिन उन्होंने ही बालासाहेब से विश्वासघात किया.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आ रहे सर्वे के नतीजों पर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि सर्वे पर भरोसा मत कीजिएगा. ऐसा ही सर्वे लोकसभा चुनाव के दौरान आया था और इसमें पीएम मोदी के लिए '400 पार' की बात कही गई थी. एमवीए 160-170 सीटें जीतेगी.
चुनाव से पहले महाराष्ट्र में मैटराइज का सर्वे आया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि महायुति गठबंधन 145 से 165 सीटें मिल सकती हैं, जबकि विपक्षी एमवीएम को 106-126 सीटें मिलेंगी. महायुति गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट, जबकि महाविकास अघाड़ी को 41 प्रतिशत वोट मिलने के आसार जताए गए हैं.
बालासाहेब से पीएम मोदी ने किया विश्वासघात- उद्धव ठाकरे
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को यह चैलेंज दिया कि वह राहुल गांधी से बालासाहेब ठाकरे और विनायक दामोदर सावरकर के बारे में कुछ अच्छा बुलवाकर दिखाएं. इस पर संजय राउत ने कहा, ''अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी कभी बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करते थे लेकिन दोनों बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना से जो विश्वासघात किया.''
#MaharashtraElection2024 | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "We (MVA) will win 160-170 seats...Don't trust the surveys that are coming in. A similar survey had come out during Lok Sabha elections too, it said '400 paar' for PM Modi." pic.twitter.com/X7NNnTFVwm
— ANI (@ANI) November 11, 2024
झूठी दया ना दिखाए बीजेपी- संजय राउत
संजय राउत ने आगे कहा, ''आपने बालासाहेब की शिवसेना पहले खरीदी और फिर एकनाथ शिंदे को बेच दी. आपको बालासाहेब का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है. हमको मालूम है बालासाहेब ठाकरे जी क्या हैं और आप क्या हैं. एकनाथ शिंदे जिसका शिवसेना से कोई संबंध नहीं रहा. उसको हमारी पार्टी बेच दी. इसलिए कि उसने विधायक तोड़ दिया. आपको झूठी दया दिखाने की जरूरत नहीं है.''
अमित शाह ने जलगांव में एक चुनावी रैली में कहा था कि उद्धव ठाकरे उस कांग्रेस का साथ दे रहे हैं जिसके नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे का अपमान किया है. जबकि पीएम मोदी ने चुनावी रैली में महाविकास अघाड़ी के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करके दिखाएं.
ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder Case: 21 दिन चली तलाशी, 45 लोगों पर नजर, पुलिस ने मेन शूटर शिवकुमार को ऐसे किया गिरफ्तार