(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Election: मुंबई में CM एकनाथ शिंदे को दिखाए गए काले झंडे, काफिला रोकने की भी कोशिश
Maharashtra Election 2024: सीएम एकनाथ शिंदे सोमवार को मुंबई के चांदिवली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. चुनाव प्रचार से लौटते समय मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं का अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार अभियान भी चरम पर है. इस बीच सोमवार (11 नवंबर) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को मुंबई में कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं. साथ ही उनका काफिला रोकने की कोशिश भी की गई.
दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के चांदिवली विधानसभा सीट से अपने विधायक दिलीप लांडे के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. चुनाव प्रचार से लौटते समय मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोकने की कोशिश की वह शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकता थे. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
सीएम ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना उम्मीदवार रमेश बोरनारे के लिए वैजापुर में एक रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के लिए बढ़ते समर्थन के दावे को खारिज कर दिया. साथ ही दावा किया कि उसके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट बैंक जल्द ही बिखर जाएगा. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ घरों को आग लगाने और समुदायों के बीच दरार पैदा करने का माध्यम है.
20 नवंबर को होगा मतदान
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "वे (शिवसेना यूबीटी) मशाल को क्रांति का प्रतीक कहते हैं, लेकिन उनकी मशाल घरों को जला देती है और समुदायों के बीच दरार पैदा करती है. उनके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट जल्द ही बिखर जाएगा."
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.