Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सोलापुर जिले के बार्शी से निर्दलीय विधायक राजेंद्र राउत ने शिवसेना का दामन थामा है. उन्होंने रविवार (27 अक्टूबर) की रात को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ली.


बता दें पिछले चुनाव में राजेंद्र राउत बीजेपी से टिकट चाहते थे, लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और सोलापुर जिले की बरसी सीट से शिवसेना के प्रत्याशी दिलीप सोपाल को हराया था. 


रावसाहेब दानवे की बेटी भी शिवसेना में शामिल
इसके अलावा बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे की बेटी संजना जाधव भी एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गईं. इसके साथ ही पूर्व बीजेपी सांसद राजेंद्र गावित और पूर्व बीजेपी पार्षद मुरजी पटेल भी शिवसेना में शामिल हुए.



चर्चा है कि उन्हें छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है. नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ दो दिन बाकी रहने पर पूर्व सांसद राजेंद्र गावित और विलास तारे भी शिवसेना में शामिल हो गए. गावित ने जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने पर शिंदे का साथ दिया था.


गावित को शिवसेना द्वारा रविवार को जारी 20 उम्मीदवारों की सूची में उन्हें पालघर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. इन नेताओं का शिंदे और पूर्व एमएलसी रवींद्र फाटक ने शिवसेना में स्वागत किया.


दल बदल का सिलसिला जारी
बता दें विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही दल बदल का सिलासिला जारी है. इससे पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस का साथ छोड़कर अजित पवार खेमे में शामिल हुए. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटील और पूर्व बीजेपी सांसद संजयकाका पाटिल भी आगामी चुनावों से पहले एनसीपी अजित गुट में शामिल हुए.



यह भी पढ़ें- MVA में ही इन सीटों पर फाइट! उद्धव ठाकरे गुट के सामने कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार