Maharashtra Election 2024: MVA में कब तक साफ होगी सीट बंटवारे की तस्वीर? सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा अपडेट
Maharashtra Election 2024: शरद पवार ने एमवीए में सीट बंटवारों को लेकर कहा था कि 8-10 दिन में सीट साझेदारी की फाइनल तस्वीर आ जाएगी. हालांकि, अब सुप्रिया सुले ने इसको लेकर अलग बयान दिया है.
![Maharashtra Election 2024: MVA में कब तक साफ होगी सीट बंटवारे की तस्वीर? सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा अपडेट Maharashtra Assembly Election 2024 supriya sule says seat sharing in mva will be clear in few days Maharashtra Election 2024: MVA में कब तक साफ होगी सीट बंटवारे की तस्वीर? सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/8d221ec21c00b512b0ad17acb82ec06a1727672865004490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महा विकास अघाडी (MVA) में सीट साझेदारी को लेकर एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले (Supirya Sule) ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी. सुप्रिया सुले ने बताया कि इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है और घटक दल आज (30 सितंबर) भी बैठक करेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "जयंत पाटिल ने कल ही स्पष्ट किया है कि सीट बंटवारे पर बात चल रही है. हम इसे लेकर लगातार बैठक भी कर रहे हैं, आज भी बैठक है, 3-4 दिनों में हम इस पर स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी.''
शरद पवार ने सीट साझेदारी पर कही थी यह बात
उधर, शरद पवार ने रविवार को कहा था कि महा विकास अघाडी अगले 8-10 दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा पूरी कर लेगी. साथ छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा था कि उनमें से कुछ लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
#WATCH पूणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "जयंत पाटिल ने कल ही स्पष्ट किया है कि सीट बंटवारे पर बात चल रही है। हम इसे लेकर लगातार बैठक भी कर रहे हैं, आज भी बैठक है, 2-4 दिनों में हम इस पर(सीट बंटवारा) स्पष्ट हो जाएंगे।" pic.twitter.com/dbUJYVwecV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
प्रत्याशियों के नाम पर कार्यकर्ताओं से मांगी जा रही राय - शरद पवार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने बताया कि उनकी पार्टी में किसको टिकट दिया जाएगा. शरद पवार ने कहा कि जिन नेताओं की जीतने की संभावना है, उसी आधार पर उन्हें टिकट मिलेगा. शरद पवार ने कहा कि आप सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकते और दूसरे साझेदारों को भी प्रत्याशी उतारने देना होता है और आपको उनके लिए भी काम करना होता है. हमें किसी भी कीमत पर अपनी सरकार बनानी है.
एनसीपी-एसपी नेता ने कहा कि असली दावेदारों पर महा विकास अघाडी के घटक दल कार्यकर्ताओं की राय ले रहे हैं. हर तालुका स्तर पर सर्वे हो चुका है. पवार ने यह भी कहा कि राजनीतिक पार्टी के नेता अपने फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ता सीधे जनता से जुड़े होते हैं.
ये भी पढ़ें- महायुति में सीट बंटवारे पर पेंच! रामदास अठावले ने BJP को इतनी सीटों की दी लिस्ट, साथ में कर दी ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)