'ज्यादा मतदान का अर्थ है कि इस बार...', देवेंद्र फडणवीस के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा दावा
Maharashtra Election Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में अधिक मतदान होने के कारण किसको ज्यादा फायदा होगा, इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में दावेदारी शुरू हो गई है.
Maharashtra Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र में मतदान का फाइनल आंकड़ा सामने आने के बाद शिवसेना-यूबीटी ने दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार बनेगी. उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने बयान जारी कर कर कहा, ''जब भी किसी चुनाव में मतदान प्रतिशत बदलता है तो जनता बदलाव चाहती है.''
समाचार एजेंसी के मुताबिक आनंद दुबे ने कहा, ''मतदान कल ही संपन्न हो गए. देर रात जो कोटा प्रतिशत आया है. 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह 2019 के चुनाव से करीब चार प्रतिशत ज्यादा है. अमूमन राज्य में देखा गया है जिस चुनाव में ज्यादा मतदान होते हैं उसमें परिवर्तन होता है और लोग बदलाव चाहते हैं. अगर प्रतिशत वोटिंग कम हुई है तो इसका मतलब है कि जनता कहती है कि जो सरकार चल रही है उसे ही चलने दो. ज्यादा वोटिंग की जरूत नहीं.''
शिवसेना-यूबीटी नेता ने आगे कहा, ''ज्यादा मतदान करते हैं और जब लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान करते हैं तो इसका अर्थ ये है कि लोग वर्तमान सरकार के काम से खुश नहीं है. नया काम देखना चाहते हैं. जो प्रतिशत बढ़ा है वो महाविकास अघाड़ी के पक्ष में रहेगा.''
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान प्रतिशत पर कहा, "महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव कल ही संपन्न हो गए। देर रात जो वोट प्रतिशत आया है वो बहुत ही संतोषजनक है। 65.11% मतदाताओं ने मतदान किया है... अमूमन देखा गया है कि जिस भी राज्य… pic.twitter.com/cB7uy4XqUM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने किया था यह दावा
उन्होंने आगे कहा, ''एक दो शहरों को छोड़ दें तो ग्रामीण में ज्यादा वोटिंग हुई है कोल्हापुर में ज्यादा वोटिंग हुई है. ये अच्छी बात है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में लोग गंभीरतापूर्वक आगे आए हैं और उन्होंने मतदान किया है. बड़ा परिवर्तन होने वाला है. हमें उम्मीद है कि महाविकास अघाड़ी के पक्ष में सरकार बनने वाली है." शिवसेना यूबीटी से पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा करते हुए कहा था कि इस बार ज्यादा मतदान हुआ है और वह हमारे पक्ष में जाएगा.
ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल के आंकड़ों पर छगन भुजबल की प्रतिक्रिया, 'जब PM मोदी फिर से चुनकर आए तो...'