Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर शोर के बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने बीजेपी और अजित पवार को घेरा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका सहयोगी दाऊद इब्राहिम के करीबी का समर्थन कर रहा है.


नवाब मलिक को टिकट दिए जाने के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, ''यह अजित पवार और बीजेपी के बीच नूरा कुश्ती का मामला है. पहले वे कहते थे कि नवाब मलिक दाऊद इब्राहिम का सहयोगी, गद्दार और भ्रष्ट है. फिर अजित पवार उन्हें (नवाब मलिक) को टिकट देते हैं और फिर बीजेपी उनका समर्थन करती है और फिर कहती है कि हम उन्हें उम्मीदवार नहीं मानते. जब वह चुनाव जीतेंगे तो हम फिर उनके साथ ये बैठेंगे.''






महाराष्ट्र की जनता को भ्रम पसंद नहीं- आनंद दुबे


शिवसेना (यूबीटी) ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र की जनता को भ्रम पसंद नहीं है. जो भी कहना है डंके की चोट पर कहो. अगर वो दाऊद का गुर्गा है तो कहो. अगर अजित दादा पवार भ्रष्टाचारी है और 70 हजार करोड़ का घोटाला किया है तो चक्की पीसिंग- चक्की पीसिंग उसे करवाओ. तब जनता आपके ऊपर विश्वास करेगी. कथनी और करनी में इतना बड़ा अंतर है.'' 


'नवाब मलिक पर बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए'


उद्धव गुट के नेता ने तंज कसते हुए ये भी कहा, ''जो आपके साथ रहे वो बहुत बड़ा महात्मा है और जो आपसे दूर हो जाए वो बहुत बड़ा अपराधी है. ये कैसी राजनीति है. नवाब मलिक के मामले में बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए. आपका सहयोगी दाऊद के गुर्गे के समर्थन में खड़ा है और आप सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हो.''
 
ईडी, CBI और इनकम टैक्स का दुरुपयोग- शिवसेना यूबीटी


शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने आगे कहा, ''सिर्फ भ्रष्टाचार और दुनियाभर के आरोप लगाते हो. हमने तो किसी के ऊपर ऐसे आरोप नहीं लगाए. आप ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग करते हो. ये जो ICE (इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी) लेकर घूम रहे हो, इसके लिए जनता आपको सबक सिखाएगी. पूरे महाराष्ट्र में जब 23 नवंबर को गुलाल उड़ेगा, महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी तब इसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी.''


बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ शिंदे गुट में शामिल हुए पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, इस वजह से थे नाराज