Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव की काउंटिंग से पहले उद्धव ठाकरे सतर्क, उम्मीदवारों को दिए बड़े निर्देश
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है. उससे पहले शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी उम्मीदवारों को विशेष निर्देश दिए हैं.
![Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव की काउंटिंग से पहले उद्धव ठाकरे सतर्क, उम्मीदवारों को दिए बड़े निर्देश Maharashtra Assembly Election 2024 uddhav thackeray instructions given to Shiv Sena uBt candidates For Counting Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव की काउंटिंग से पहले उद्धव ठाकरे सतर्क, उम्मीदवारों को दिए बड़े निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/123994899dbc0d6e6d537c75a2ee18c41732251311997743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी उम्मीदवारों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी उम्मीदवारों से बातचीत की. उन्होंने प्रत्याशियों और प्रमुखों को इस बारे में मार्गदर्शन दिया है कि वोटों की गिनती के दौरान उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
उद्धव ठाकरे की ओर से ईवीएम से वोटों की गिनती की बारीकियां, कब आपत्ति और लिखित शिकायत करनी है, इसे लेकर मार्गदर्शन दिया गया. लोकसभा चुनाव में अमोल क्रिकेट के उत्तर पश्चिम मुंबई निर्वाचन क्षेत्र में जो हुआ उसकी पुनरावृत्ति से बचने के लिए उद्धव ठाकरे और पार्टी सावधानी बरत रही है. लोकसभा में हुई घटना के बाद से ठाकरे गुट बार-बार सतर्क भूमिका निभा रहा है.
‘विधायकों पर अलग-अलग तरह का प्रेशर होगा’
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी से सांसद संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी को पूरा विश्वास बहुमत मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें 160 से 165 सीटों पर जीत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीते हुए विधायक जो राज्य के अलग-अलग कोने से आएंगे, उनको रोकने की हम प्लानिंग कर रहे हैं. मुंबई के होटल में खोखे का डर है.
इसके अलावा सीएम चेहरे को लेकर शनिवार 10 बजे के बाद हम कहेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है. विधायकों पर अलग-अलग तरह का प्रेशर होगा. सब मिलकर अपना नेता चुनेंगे अभी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
‘काउंटिंग के समय पर हर बूथ पर नजर रहेगी’
शिवसेना यूबीटी के अलावा कांग्रेस भी एमवीए की जीत का दावा कर रही है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वोटिंग के बाद कार्यकर्त्ताओं से पूछा है तो क्लीयर हुआ है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार आने वाली है. हरियाणा में दो नुकसान हुआ है वो महाराष्ट्र में न हो इसलिए काउंटिंग के समय पर हर बूथ पर नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में विधायकों को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने बनाया बड़ा प्लान, संजय राउत ने CM चेहरे पर साफ किया रुख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)