Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच उद्धव ठाकरे ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की कसम खाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से महाराष्ट्र के लुटेरों की मदद नहीं करूंगा या उनकी मदद करने वालों की भी मदद नहीं करूंगा.
दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में दादर-माहिम सीट से अमित ठाकरे की उम्मीदवारी को लेकर उद्धव ने कहा, " महाराष्ट्र से भी मेरा खून का रिश्ता है. महाराष्ट्र मेरा परिवार है. मैं महाराष्ट्र के लुटेरों का समर्थन करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचूंगा. कोरोना काल में मैंने जिस परिवार की जिम्मेदारी ली, उस परिवार को लूटा जा रहा है. डबल-ट्रिपल इंजन महाराष्ट्र के लुटेरे हैं, जो भी उनका समर्थन करते हैं, वे लुटेरे हैं."
इस बार राज ठाकरे मेरे पास नहीं आए- उद्धव ठाकरे
उद्धव ने कहा, "उन्होंने मेरी बीमारी का भी मजाक उड़ाया था. भगवान न करें, जिन्होंने मेरी आलोचना की उन्हें उस पल या उस स्थिति का अनुभव अवश्य हुआ होगा. क्या मैं उन लोगों की मदद करूं, जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. उन्होंने उनकी मदद की, जिन्होंने मेरी पार्टी तोड़ दी." उद्धव ने आगे कहा, "राज ठाकरे इस बार मेरे पास नहीं आए, मैं निजी मामलों में नहीं जाना चाहता."
वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा, "बीजेपी को नवाब मलिक को लेकर अपना रुख बताना चाहिए. उनको अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह क्या है? अगर नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ के यहां केक खाया तो उन्होंने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? देश के दुश्मन का केक खाने पर उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया?" महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.