MVA में CM पद पर उद्धव ठाकरे ने छोड़ी दावेदारी या चला दांव? इस बयान के निकाले जा रहे सियासी मायने
Maharashtra Election 2024: उद्धव ठाकरे ने अगस्त में जोर दिया था कि महा विकास आघाडी को चुनाव में जाने से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए. फिर उन्होंने ये बात दोहराई है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र को बचाने के लिए विपक्षी गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) द्वारा घोषित मुख्यमंत्री के किसी भी चेहरे का समर्थन करेंगे. उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा ऐसे समय की जब उनकी सहयोगी कांग्रेस को हरियाणा में झटका लगा और बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है.
मुंबई में नागरिक समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार संभवत: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विज्ञापनों के जरिये फर्जी विमर्श प्रस्तुत करने की कोशिश कर रही है. ठाकरे ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी 'लाडकी बहिन' योजना की आलोचना करते हुए दावा किया कि सरकार लोगों को उन्हीं का पैसा (योजना के माध्यम से) देकर महाराष्ट्र धर्म के साथ विश्वासघात करने के लिए मजबूर कर रही है.
'MVA को घोषित करना चाहिए सीएम फेस'
उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैंने तब भी यही कहा था और अब भी यही कह रहा हूं कि कांग्रेस या एनसीपी (एसपी) को कोई चेहरा (मुख्यमंत्री पद के लिए) घोषित करना चाहिए. कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) को एक स्वर में बोलना चाहिए. मैं उनके द्वारा घोषित किसी भी चेहरे का समर्थन करूंगा, क्योंकि मुझे मेरा महाराष्ट्र प्रिय है. मेरा संकल्प महाराष्ट्र को 'बचाने' के लिए कुछ भी करने का है."
अगस्त में कही बात दोहराई
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अगस्त में जोर दिया था कि चुनाव के बाद सबसे अधिक सीट जीतने वाले दल द्वारा मुख्यमंत्री चुने जाने के बजाय विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को चुनाव में जाने से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा था कि वह कांग्रेस या एनसीपी (एसपी) द्वारा घोषित किसी भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में कांग्रेस को लगे झटके पर उद्धव गुट ने दे दी सलाह, 'अपनी रणनीति पर थोड़ा विचार...'