Maharashtra News: प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी. दूसरी लिस्ट में 10 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र में अगले महीने चुनाव की संभावना है. जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं उनमें मलकापुर, बालापुर, परभनी, औरंगाबाद सेंट्रल, कल्याण पश्चिम, गंगापुर, हडपसर, मान, शिरोई और सांगली शामिल है. 


वंचित बहुजन अघाड़ी ने मलकापुर से शहजाद खान सलीम खान, बालापुर से खातिब सैयद नतिकुद्दीन, परभनी से सैयद सामी सैयद साहेबजान, औरंगाबाद सेंट्रल से मोहम्मद जाविद मोहम्मद इसाक, गंगापुर से सैयद गुलाम नबी, कल्याण पश्चिम से अयाज गुल्जार मोलवी, हडपसर से मोहम्मद अफरोज मुल्ला, मान से इम्तियाज जफर नदफ, शिरोई से आरिफ महामदाली पटेल और सांगली से अल्लाउद्दीन हयातचंद कांजी को टिकट दिया है. 






अब तक कुल 21 प्रत्याशी उतार चुकी है प्रकाश अंबेडकर की पार्टी


VBA  ने इससे पहले 21 सितंबर को पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 नाम थे. पार्टी अब तक रावेर, सिंदखेड़ राजा, वासिम, धमनगांव, नागपुर साउथर वेस्ट, सकोली, नांदेड़ दक्षिण, लोहा, औरंगाबाद पूर्व, शेवगांव और खानापुर से प्रत्याशी उतारा है. पहली सूची में वंजारी, बौद्ध, ओबीसी, मुस्लिम, लिंगायत, मराठा और आदिवासी समुदाय के नेता को मौका दिया गया था.


आज ही पार्टी ज्वाइन करने वाले नेता प्रकाश अंबेडकर ने दिया टिकट


आज ही VBA  में कांग्रेस के 10 मुस्लिम नेता शामिल हुए हैं. पार्टी का कहना है कि ''कांग्रेस के सॉफ्ट-हिंदुत्व से असंतुष्ट वरिष्ठ नेता खतीब सय्यद संग 9 अन्य मुस्लिम नेता कांग्रेस छोड़ के वंचित बहुजन आघाडी में शामिल हुए. मुस्लिम मुसलमानों की हिस्सेदारी और बराबरी से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.'' प्रकाश अंबेडकर ने खतीब अहमद को भी पार्टी का टिकट दिया है.


महाराष्ट्र में पिछला चुनाव 21 अक्टूबर 2019 को कराया गया था. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसने 105 सीटें जीती थीं. जबकि अविभाजित शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 44 और अविभाजित एनसीपी ने 54 सीटें जीती थीं.


ये भी पढ़ें- Mumbai Rape: मुंबई में घर छोड़ने के बहाने पहले दी लिफ्ट, फिर नशीली दवा पिलाकर किया रेप