Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी की बुधवार को आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर की ओर से स्वतंत्रता और मातृभूमि की प्रशंसा में लिखा गया गीत ‘जयस्तुते’ गाया गया. एमवीए ने इस रैली में 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए पांच गारंटी पेश की.


बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित एमवीए की रैली में सावरकर के कटु आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए थे, लेकिन यह गीत गांधी के सभा को संबोधित करने से पहले गाया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभा को संबोधित किया. ये सभी एमवीए के घटक दल हैं. राहुल गांधी सहित एमवीए नेताओं के भाषण शुरू करने से बहुत पहले सावरकर द्वारा लिखा गया गीत ‘जयस्तुते’ गाया गया. गांधी अक्सर सावरकर पर निशाना साधते रहे हैं.


राहुल गांधी करते रहे हैं सावरकर की आलोचना
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर वी. डी. सावरकर की आलोचना करते रहे हैं. वे सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन मिलने का जिक्र करते रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता की तरफ से ये भी कहा गया था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. राहुल गांधी के इस बयान पर अक्सर बीजेपी उन्हें घेरते भी है. इसके लिए देश के कई पुलिस स्टेशनों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज है.


वे कई बार कोर्ट के चक्कर भी लगा चुके हैं. ऐसे में महाविकास अघाड़ी की रैली में वी. डी. सावरकर के लिखे गाने की प्रस्तुति हैरान कर देने वाली है. राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, यह गाना राहुल गांधी के सभा में संबोधन से पहले गाया गया था. 


यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर रामगिरी महाराज पर भड़के ओवैसी ब्रदर्स, बोले- 'पुलिस वाले अपनी...'