Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जल्द ही होने की संभावना है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है. महा विकास आघाड़ी पिछले कुछ दिनों से सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करने के लिए मंथन कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कांग्रेस की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है.


महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि "फिलहाल एमवीए में सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है. हम समन्वय कर रहे हैं और साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को लगभग 125 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. हर गठबंधन की जिम्मेदारी है कि वह प्रभावी ढंग से संवाद और समन्वय करे. भविष्य में हमें एमवीए का सीएम देखने की उम्मीद है. हम मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं बल्कि महाराष्ट्र के 15 करोड़ लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं."






सूत्रों का कहना है कि तीनों पार्टियां 60 फीसदी सीटों पर एकमत हैं. कुछ सीटों पर अभी भी पेंच है लेकिन उन्हें जल्द ही बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा. सूत्रों की माने तो राज्य की 288 सीटों में से 100 सीटों पर उद्धव ठाकरे और 100 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. शरद पवार की पार्टी को 84 सीटें और बची हुई चार सीटें सहयोगियों के लिए रखी गई हैं. हालांकि, ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस पर 'व्यस्त' होने का आरोप लगाते हुए देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया था. 


कब होगा महाराष्ट्र में चुनाव?
कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 में से 13 सीट जीतने में सफल रही. एमवीए को (एक बागी कांग्रेस नेता द्वारा जीती गई सांगली की सीट समेत) समेत कुल 31 सीटें मिलीं. सत्तारूढ़ गठबंधन को सिर्फ 17 सीट मिलीं. अब महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होने की संभावना है. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन सरकार को हराने के लिए एमवीए के नेता अभी से जुटे हुए हैं.




यह भी पढ़ें: 'BJP के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे...', सत्यपाल मलिक के इस दावे से हर कोई हैरान