Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) का कहना है कि महा विकास अघाड़ी चुनाव के नतीजे आने के बाद 48 घंटे में सीएम का चेहरा घोषित कर देगी. विजय वडेट्टीवार ने मतगणना से एक दिन पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को काउंटिंग की गाइडलाइंस के बारे में बताया.


उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आजकल हैकर्स भी एक्टिव हैं, इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मीडिया से बातचीत में विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''काउंटिंग के बाद हमने सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को उसी रात मुंबई या अगली सुबह मुंबई पहुंचने के लिए बोला है.'' एग्जिट पोल के नतीजों पर उन्होंने कहा, ''एग्जिट पोल एक्जैक्ट पोल नहीं है. ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है हम 165 से ज्यादा सीट जीतेंगे. रिजल्ट डिक्लेयर होने में 24  घंटे हैं, उसके अगले 12 घंटे बाद हम सीएम डिसाइड कर लेंगे."


नाना पटोले कांग्रेस को लेकर कर चुके हैं यह दावा


इससे पहले नाना पटोले ने यह दावा किया था कि कांग्रेस के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा था कि 25 नवंबर को सीएम के चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि, शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत का कहना है कि अगर कांग्रेस ने पटोले को सीएम के रूप में तय कर लिया है तो कांग्रेस नेतृत्व इसकी घोषणा कर दे.


महायुति में भी साफ नहीं है स्थिति


दूसरी तरफ महायुति के घटक दल भी अपने-अपने शीर्ष नेता का नाम सीएम पद के लिए पेश कर रहे हैं. हालांकि, लीडरशिप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या फिर अजित पवार ने खुद सीएम के चेहरे को लेकर कोई बयान नहीं दिया है बल्कि यह कहा है कि चुनाव बाद तीनों पार्टी बैठकर इस पर फैसला करेगी. महायुति में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: शरद पवार ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ मीटिंग में किया बड़ा दावा, कहा- 'जब तक रिजल्ट न...'