Maharashtra Election: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच CM एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा, बोले- '2019 में जो हुआ...'
Maharashtra Assembly Election Voting 2024: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोगों ने उनके ढाई साल के शासन को देखा है और हमारे ढाई साल के शासन को भी देखा है. हमने वह विकास शुरू किया जो उन्होंने रोक दिया था.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Voting 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. बुधवार (20 नवंबर) सुबह 7 बजे से सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है. ऐसे में लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है और सभी को भाग लेना चाहिए और वोट देना चाहिए. इससे महाराष्ट्र मजबूत होगा.
सीएम शिंदे ने कहा, "लोग 2019 में जो हुआ उसे नहीं भूले हैं, जनादेश महायुति के लिए था, लेकिन महायुति सरकार नहीं बना सकी. लोगों ने उनके (महा विकास अघाड़ी) 2.5 साल के शासन को देखा है और हमारे 2.5 साल के शासन को भी देखा है. हमने वह विकास शुरू किया जो उन्होंने रोक दिया था. हमने लड़की बहिन सहित कई योजनाएं शुरू की. महायुति भारी बहुमत से सरकार बनाएगी."
#WATCH | Thane: After casting his vote, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "Today is the festival of democracy and everyone should participate and vote and this will strengthen Maharashtra, democracy. People have not forgotten what happened in 2019, the mandate was for Mahayuti… pic.twitter.com/MrvO0RtKnV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
81 सीट पर चुनाव लड़ रही है शिवसेना
इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है. वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को सत्ता में वापसी की उम्मीद है. बता दें सत्तारूढ़ एमवीए में शामिल बीजेपी 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है. एमवीए में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (यूबीटी) 95 पर और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 16 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.