Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक के मतदान के आंकड़े आ गए हैं. अब तक राज्य में 6.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा.
अहमद नगर में 5.91, अकोला में 6.08, अमरावती में 6.06, औरंगाबाद में 7.05, बीड में 6.88, भंडारा में 6.21, धुले में 6.79, चंद्रपुर में 8.05, बुलढाणा में 6.16, गढ़चिरौली में 12.33, जलगांव में 5.85, जालना में 7.51, गोंडिया में 7.94, हिंगोली में 6.45, कोल्हापुर में 7.38,7. लातूर में 5.91, मुंबई सिटी में 6.25, नागपुर में 6.86 प्रतिशत मतदान हुआ.
कहां कितना हुआ मतदान?
नांदेड़ में 5.42, नंदुरबार में 7.76, नासिक में 6.89, उस्मानाबाद में 4.85, पालघर में 7.30, पुणे में 5.53, रायगढ़ में 7.55, रत्नागिरी में 9.30, सांगली में 6.14, सतारा में 5.14, सिंधुदुर्ग में 8.61, सोलापुर में 5.07, ठाणे में 6.66, वर्धा में 5,93, वाशिम में 5.33, यवतमाल में 7.17, परभणी में 6.59, मुंबई उपनगरीय में 7.88 प्रतिशत मतदान हुआ.
इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि 30 अक्टूबर तक पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 9,70,25,119 है.
इनमें 5,00,22,739 पुरुष मतदाता, 4,69,96,279 महिला मतदाता और 6,101 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 6,41,425 है, जबकि सशस्त्र बलों के सेवा मतदाताओं की संख्या 1,16,170 है.
इतने मतदान केंद्रों पर हो रही है वोटिंग
महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 96,654 थी. मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी के कारण यह वृद्धि की गई है. राज्य सरकार के लगभग छह लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए हैं.
इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) के बीच है. इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है. वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है.
इन लोगों ने किया मतदान
बता दें एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एनसीपी ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी-एससीपी ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है. वहीं बीएमसी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी भूषण गगरानी ने वोट डाला.
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सचिवालय जिमखाना स्थित मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.
कैश कांड में विनोद तावड़े का नाम आने पर फडणवीस बोले, 'एक तरह से प्लान करके...'