Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग के बीच रामदास अठावले का बड़ा दावा, 'महायुति को...'
Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी के महासचिव और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर वोट के बदले कैश बांटने के आरोप पर रामदास अठावले ने कहा कि उनके साथ महा विकास अघाड़ी ने खेल किया है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Voting 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बारामती सांसद और एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के साथ-साथ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटील ने बिटकॉइन घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद से प्रदेश में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस बीच राज्य सभा सांसद रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, सुप्रिया सुले और नाना पटोले के इस मामले की जांच होनी चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर वोट के बदले कैश बांटने के आरोप पर अठावले ने कहा, "विनोद तावड़े के साथ महा विकास अघाड़ी ने खेल किया है. तावड़े को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. चुनाव आयोग को इसकी जांच करना चाहिए." इसके अलावा रामदास अठावले ने दावा किया कि महायुति को 165 से 170 के बीच सीट मिलेगी.
उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है साथ ही कहा कि कम से कम 80 से 90 प्रतिशत मतदान होना चाहिए. आगे उन्होंने कहा, मैं चुनाव आयोग पत्र लिखने वाला हूं कि 500 लोगों का एक बूथ होना चाहिए.
क्या है आरोप?
पूर्व अधिकारी पाटिल ने आरोप लगाया कि बिटकॉइन से कैश का उपयोग महाराष्ट्र में वर्तमान चुनावी कैंपेन में किया गया. उन्होंने पूरे घोटाले का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि साल 2018 के बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी घोटाले में फॉरेंसिक ऑडिट के लिए मेरी कंपनी केपीएमजी को अपॉइंट किया था. उसको मैंने लीड किया था.
उन्होंने कहा कि साल 2022 में मुझे उसी केस के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. मैंने 14 महीने जेल में बिताए. इस दौरान वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें क्यों फंसाया गया. उन्होंने और उनके सहयोगियों ने तथ्यों तक पहुंचने के लिए काम करना जारी रखा. आखिरकार, उन्हें चौंकाने वाले तथ्य मिले.
विनोद तावड़े पर लगा ये आरोप
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तवाड़े पर संगीन आरोप लगाए. बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले विनोद तावड़े पैसे बांटने आए थे.
इसके बाद विनोद तावड़े को पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और जमकर हंगामा किया. हालांकि, बीजेपी के दिग्गज नेता तावड़े ने उनके इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.