Maharashtra Assembly Election 2024 News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसके साथ ही किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर भी रणनीति बननी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में पुणे में गुरुवार रात को एनसीपी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आवास पर एक बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी नेता प्रफ्फुल पटेल, सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे, और नवाब मालिक भी शामिल हुए. बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई.


सूत्रों की मानें तो बैठक में पार्टी के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. इससे पहले अजित पवार अपने बेटे जय पवार को बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बारामती संसदीय सीट से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में थीं, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


लोकसभा चुनाव में भी चर्चाओं में रही थी बारामती सीट
बता दें कि बारामती लोकसभा सीट पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा था. जहां उन्हें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से हार का सामना करना पड़ा. पत्नी सुनेत्रा पवार की हार पर अजित पवार ने जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं, किसी और की कोई गलती नहीं है.


अजित पवार ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. यह परिवार के लिए गलत था, क्योंकि हम सभी अपनी दादा-दादी के समय से एक साथ रहते आए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि जब परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होते हैं, तो एक जीतेगा और दूसरा हारेगा. मैं हमेशा वही करने की कोशिश करता हूं जो मुझे सही लगता है. बाकी फैसले पार्टी नेताओं के साथ चर्चा के बाद किए जाते हैं."


यह भी पढ़ें: शरद पवार और अजीत पवार में से किसके साथ नवाब मलिक? एक्स पोस्ट से मिला ये जवाब