Maharashtra CM: महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा दावा
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर अपनी बात रखी है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के पक्ष में चुनाव नतीजे आने के बाद से मुख्यमंत्री को लेकर लगातार चर्चा जारी है. महायुति में शामिल पार्टियां इसे लेकर मंथन करने में जुटी है. इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा.
छत्रपति संभाजी नगर सीएम चेहरे के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, "इसका जवाब जल्द ही दिया जाएगा. महायुति के तीनों दलों के सभी वरिष्ठ सदस्य मिलकर इस पर फैसला ले रहे हैं.''
महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा?
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के तीन दिन बाद मंगलवार (26 नवंबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे राज्य में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया. देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं, शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा था कि विधानसभा का चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा गया था इसलिए उन्हें ही सीएम बने रहना चाहिए.
महायुति गठबंधन ने किया शानदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने हालिया विधानसभा चुनाव में उम्मीदों से कहीं बढ़कर प्रदर्शन किया. इस गठबंधन को 288 में से 230 सीट पर जीत हासिल हुई है. महायुति के घटक दल बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की. राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटों पर कामयाबी हासिल की. जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली. वहीं, दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटों पर जीत मिली थी.
महाराष्ट्र में शनिवार (23 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें:
शिवसेना नेता का एकनाथ शिंदे पर बड़ा बयान, कहा- 'जिस दिन CM का नाम तय हो जाएगा, उस दिन...'