Maharashtra Election Result: एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना विधायक दल के नेता, CM बनाने की मांग
Maharashtra Election Result 2024: एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायकों ने विधायक दल का नेता चुना है. साथ ही उन्हें कैबिनेट और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर सभी निर्णय लेने का अधिकार देने का फैसला किया है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: मुंबई में रविवार शाम हुई बैठक में एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में शिवसेना नेता उदय सामंत ने यह प्रस्ताव पेश किया. बैठक के बाद शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि पार्टी नेताओं ने कैबिनेट और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए एकनाथ शिंदे को सभी अधिकार देने का फैसला किया है.
बैठक के बाद पार्टी नेता और औरंगाबाद पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि महायुति के नेता सोमवार को दिल्ली जाएंगे. पार्टी का हर एक कार्यकर्ता चाहता है कि उनकी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री बने, लेकिन अंतिम निर्णय एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार पर निर्भर है. इस बीच शिवसेना नेता राहुल शेवाले ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से सीएम एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है.
माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों से शिंदे की मुलाकात
जीत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को 'माझी लड़की बहिन' योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की, जहां उन्होंने विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए उनका आभार व्यक्त किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि सरकार जल्द ही वादे के मुताबिक राशि बढ़ाकर 2100 रुपये करेगी.
उन्होंने कहा, "मैं आप सभी के साथ हूं, मुझे चुनने के लिए मैं सभी माझी लड़की बहिन लाभार्थियों को धन्यवाद देता हूं. आप सभी ने महायुति को चुना जैसा हमने वादा किया था कि हम अपनी सभी बहनों को 2100 रुपये देंगे. यह सरकार आपकी है और आपने इस सरकार को फिर से चुना है. सीएम शिंदे ने आगे कहा कि मैं धन्य महसूस करता हूं आप सभी यहां आए और मुझे आशीर्वाद दिया. यह आम लोगों की सरकार है और हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से मिली महाराष्ट्र में BJP को जीत! शरद पवार बोले- जादू चल गया