शरद पवार गुट के नेता फहाद अहमद बोले, 'महाराष्ट्र में BJP की इतनी बड़ी जीत हुई है उसके बाद भी...'
Maharashtra Election Result 2024: अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति और शरद पवार गुट के नेता फहाद अहमद ने कहा कि अणुशक्ति नगर विधानसभा में तो जश्न की रैली में भी लोगों को पैसे देकर बुलाया जा रहा है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद महायुति के शानदार प्रदर्शन को लेकर महाविकास अघाड़ी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति और शरद पवार गुट के नेता फहाद अहमद ने ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी को घेरा है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि जश्न की रैलियों में भी पैसे देकर लोगों को बुलाया जा रहा है.
एनसीपी (एसपी) नेता फहाद अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''इतनी बड़ी जीत हुई है भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र में, उसके बाद भी जनता में कोई भी जश्न का माहोल नहीं है. अणुशक्ति नगर विधानसभा में तो जश्न की रैली में भी लोगों को पैसे देकर बुलाया जा रहा है.
जनता नहीं ईवीएम का खेल है.''
इतनी बड़ी जीत हुई है भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र में उसके बाद भी जनता में कोई भी जश्न का माहोल नहीं है ।
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 25, 2024
अणुशक्ति नगर विधानसभा में तो जश्न की रैली में भी लोगो को पैसे देके बुलाया जा रहा है ।
जनता नहीं ईवीएम का खेल है।
अणुशक्ति नगर सीट पर चुनाव हार गए फहाद अहमद
अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी (एसपी) ने फहाद अहमद को मैदान में उतारते हुए उनपर भरोसा जताया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यहां अजित पवार गुट एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक ने जीत हासिल की है. सना मलिक को कुल 49 हजार 341 वोट हासिल हुए. वहीं, शरद पवार गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद को कुल 45 हजार 963 वोट मिले. इस सीट पर तीसरे स्थान पर राज ठाकरे की पार्टी MNS के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्याधर रहे.
शरद पवार गुट को कितनी सीटें मिलीं?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित किए गए. इसमें महाविकास अघाड़ी (MVA) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. इस गठबंधन को कुल 46 सीटों पर जीत मिली. शरद पवार गुट की एनसीपी (SP) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन महज 10 सीटों पर ही सफलता हासिल हुई. हालांकि शरद पवार गुट की पार्टी का वोट प्रतिशत 11.28 रहा.
इसके साथ ही महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की. पार्टी ने कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने 95 सीट पर चुनाव लड़ा और 20 सीटों पर जीत हासिल की. उधर, महायुति में शामिल पार्टियों ने 288 में से 230 सीटों पर जीत का परचम लहराया. प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें:
शिंदे गुट के नेता ने BJP को याद दिलाया बिहार वाला फॉर्मूला? CM पर दिया बड़ा बयान