Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आया सामने, NDA और MVA में कौन आगे?
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में महायुति और एमवीए के घटक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझानों में महायुति और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. आज सुबह ठीक आठ बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरु हो गई थी. चुनावी नतीजे शाम तक आ जाएंगे. पुणे कैंट से पहला रुझान आया है. पोस्टल बैलट की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के कांबले सुनील आगे हैं. वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती में बारामती में युगेंद्र पवार आगे हैं. गोंदिया सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं. यहां 288 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 4,136 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
कुल 65.11 प्रतिशत हुआ था मतदान
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) के बीच है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा. इन सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. मतदान के लिए 1,00,186 सेंटर बनाए गए थे.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है. कोल्हापुर में सबसे अधिक और मुंबई सिटी में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है.
इन दिग्गजों के किस्मत का आज होगा फैसला
वहीं मतदान के बाद एग्जिट पोल नतीजों के आंकड़े भी सामने आए थे. ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया था. आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, उनमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री जयंत पाटील, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे का नाम शामिल है.