Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बंपर जीत मिली है. लोकसभा चुनाव में जहां महायुति को जहां कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, वहीं विधानसभा चुनाव में शिंदे सरकार की लाडली बहन योजना गेमचेंजर साबित हुई है. जीत के बाद रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी लाडली बहन योजना की लाभार्थियों से मिले. विधानसभा चुनावों में महायुति की ऐतहासिक जीत के लिए उनका आभार भी जताया. इसी बीच आज (25 नवंबर) भी लाडली बहन योजना की लाभार्थी सीएम शिंदे के वर्षा आवास पर भारी संख्या में पहुंची हैं.
‘लाडली बहनों ने CM शिंदे को दी शुभकामनाएं’
लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं की तरफ से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शुभकामनाएं दी जा रही है. उनका कहना है कि हमें ऐसा ही मुख्यमंत्री चाहिए जो लाडली बहनों का ख्याल रखें. वहीं इस दौरान सीएम शिंदे ने भी महिलाओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा जिस तरह महिलाओं ने खुद मतदान किया और अपने घर वालों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया वो बधाई की पात्र हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहन योजना के तहत जो 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं उन्हें बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा. मुख्यमंत्री आवास पर आई तमाम महिलाओं ने नाच गाकर महायुति की विजय की खुशी जाहिर की और कहा कि अगले मुख्यमंत्री उनके भाई एकनाथ शिंदे ही होने चाहिए.
‘ये आम लोगों की सरकार है’
इससे पहले रविवार को लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि मैं आप सबके साथ हूं. मुझे चुनने के लिए सभी बहनों का धन्यवाद. आप सभी ने महायुति गठबंधन को चुना, इसलिए जो हमने वादा किया था कि बहनों को 2100 रुपये देंगे उसे पूरा करेंगे. ये सरकार आपकी है और आप सभी ने इस सरकार को चुना है. उन्होंने आगे कहा कि मैं धन्य महसूस करता हूं कि आप सभी यहां मुझे आर्शीवाद देने के लिए आई. ये आम लोगों की सरकार है, हम महाराष्ट्र के विकास के लिए आगे भी काम करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की धमाकेदार वापसी, विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की पूरी कहानी