Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में नेता विपक्ष की कुर्सी का संकट, जानें- इसके लिए कितनी सीटें चाहिए?
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में नेता विपक्ष की कुर्सी का भी संकट खड़ा हो गया है. महाविकास अघाड़ी इस चुनाव में बुरी तरह हारती दिख रही है.
![Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में नेता विपक्ष की कुर्सी का संकट, जानें- इसके लिए कितनी सीटें चाहिए? Maharashtra Assembly Election Result 2024 Maha Vikas Aghadi Uddhav Thackeray Nana Patole, Sharad Pawar Leader of Opposition Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में नेता विपक्ष की कुर्सी का संकट, जानें- इसके लिए कितनी सीटें चाहिए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/59ea580e14d66ac0fd86bf9eb1d03f731732352479860743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन लगातार बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. दोपहर 2 बजे तक महायुति गठबंधन 224 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं महाविकास अघाड़ी 58 सीटों पर है. यानि बहुमत के आकंड़ों से महाविकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ चुका है. ऐसे में नेता विपक्ष की कुर्सी का भी संकट खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र में नेता विपक्ष के लिए 29 विधायक होने चाहिए.
महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे या एनसीपी शरद पवार किसी के पास भी इतनी सीटें नहीं है. कांग्रेस इस समय 23 सीटों पर, शिवसेना यूबीटी 18 सीटों पर और एनसीपी (SP) 17 सीटों पर आगे है. ऐसे में नेता विपक्ष की कुर्सी का संकट खड़ा हो सकता है.
बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दोपहर 2 बजे तक बीजेपी 128 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना शिंदे 57 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 39 सीटों पर आगे है.
सीएम पद को लेकर भी फंस सकता है पेच
एक तरफ जहां नेता विपक्ष की कुर्सी का संकट दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ महायुति में सीएम पद को लेकर पेच फंसता दिख रहा है. एक तरफ बीजेपी सीएम पद पर दावा ठोक रही है तो वहीं एकनाथ शिंदे भी शिवसेना की जीत को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया भी आई है उन्होंने कहा कि सीएम पद को लेकर हम मिलकर फैसला लेंगे, ज्यादा सीट आने का मतलब सीएम नहीं होता.
वहीं बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है. जीत को लेकर फडणवीस की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि एक हैं तो सेफ है, मोदी हैं तो मुमकिन है. मुख्यमंत्री पद को लेकर फडणवीस ने कहा कि इसका फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)