महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर BJP का कैसा रहा प्रदर्शन? आंकड़ें जानकर चौंक जाएंगे
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र की 38 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर मुसलमानों की आबादी 20 फीसदी से अधिक है. पिछली बार की तुलना में इस बार बीजेपी ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने अपनी उम्मीदों से कहीं बढ़कर शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की सत्ता को बरकरार रखने में सफल हुई है. महायुति ने 230 सीटों पर कब्जा किया, इसमें 132 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. साथ ही प्रदेश के मुस्लिम आबादी वाले निर्वाचन क्षेत्रों में भी इस बार बीजेपी ने अपनी पहुंच बढ़ाई है. वहीं, कांग्रेस इसमें काफी पीछे रह गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की 38 सीटों पर जहां मुसलमानों की आबादी 20 फीसदी से अधिक है. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में ऐसी 14 सीटों पर कब्जा जमाया है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम बहुल ऐसी 11 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 14 सीटों पर पहुंच गया है.
मुस्लिम आबादी वाले 22 सीटों पर महायुति की जीत
राज्य में 20 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी वाले इन 38 सीटों में महायुति गठबंधन ने संयुक्त तौर से 22 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं, महाविकास अघाड़ी ने संयुक्त रूप से 13 सीटों पर सफलता हासिल की. महायुति में शामिल शिंदे की शिवसेना को 6 और अजित पवार गुट को ऐसी 2 सीटों पर कामयाबी मिली. उधर, एमवीए में कांग्रेस को 5, शिवसेना (यूबीटी) को छह और एनसपी (सपा) को दो सीटें मिलीं.
मुस्लिम आबादी वाली कौन सी सीट किस पार्टी ने जीती?
महाराष्ट्र में 20 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी वाली 38 सीटों में बीजेपी ने जिन 14 सीटों पर जीत का परचम लहराया. इसमें- भिवंडी पश्चिम, औरंगाबाद पश्चिम, अंधेरी पश्चिम, अकोट, वांड्रे पश्चिम, सोलापुर सेंट्रल, नागौर सेंट्रल, धुले, सायन कोलीवाड़ा, करंजा, पुणे छावनी, रावेर, वाशिम, मलकापुर शामिल है.
शिवसेना शिंदे गुट
औरंगाबाद सेंट्रल, कुर्ला, चांदीवली, नांदेड़ नॉर्थ, नांदेड़ साउथ, बीड पर जीत हासिल की
एनसीपी (अजित पवार गुट)
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी ने ऐसी 2 सीटों- अमरावती, अणुशक्ति नगर में जीत हासिल की, जहां मुस्लिम जनसंख्या 20 फीसदी से अधिक है.
कांग्रेस ने किन 5 सीटों पर किया कब्जा
कांग्रेस ने मलाड पश्चिम, लातूर शहर, मुंबादेवी, अकोला पश्चिम, धारावी सीट पर जीत हासिल की. इन सीटों पर मुस्लिम आबादी 20 फीसदी से अधिक है.
उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की सीटें?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) मुस्लिम आबादी वाली 6 सीटों पर जीत हासिल की. इसमें- भायखला, वर्सोवा, बांद्रा पूर्व, परभणी, कलिना, बालापुर शामिल है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने दो सीटें- मानखुर्द-शिवाजी नगर, भिवंडी ईस्ट जीती है. साथ ही AIMIM ने मालेगांव सेंट्रल सीट पर कब्जा जमाया. इन सभी सीटों पर मुस्लिम आबादी 20 फीसदी से अधिक है. बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार (23 नवंबर) को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. महायुति को कुल 288 में से 230 सीटों पर जबकि महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटों पर सफलता मिली.
ये भी पढ़ें:
शिंदे गुट के नेता ने BJP को याद दिलाया बिहार वाला फॉर्मूला? CM पर दिया बड़ा बयान