(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसका कितना नुकसान कितना फायदा, यहां समझें पूरा गणित
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसकी वजह से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहा है. महायुति ने 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं महाविकास अघाडी महज 47 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. 10 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है. महायुति में शामिल बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है. बीजेपी ने महाराष्ट्र में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
किसको कितना फायदा कितना नुकसान?
2019 में मुकाबला एनडीए बनाम यूपीए के बीच था. एनडीए में बीजेपी के साथ अविभाजित शिवसेना शामिल थी तो यूपीए में कांग्रेस के साथ एनसीपी भी शामिल थी. 2019 में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बीजेपी ने 152 और शिवसेना ने 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इसके अलावा 12 सीटें दूसरे साझीदारों को दी गई थी. इसी तरह यूपीए में कांग्रेस और एनसीपी ने 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उन्होंने 38 सीटें अपने सहयोगियों की दी थी.
2019 में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थी. चुनाव के बाद उपजे मतभेद से शिवसेना और बीजेपी की राहें जुदा हो गई थी. तो इस बार बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है यानि बीजेपी ने इस बार 27 सीटें ज्यादा जीती है.
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में संगठित शिवसेना ने 56 सीटें जीती थी. इस बार उद्धव ठाकरे की शिवसेना सिर्फ 20 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है उसे सीधी तौर पर 36 सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने 2019 में 44 सीटें जीती थी इस बार महज 16 सीटें जीत पाई है उसे 28 सीटों का नुकसान हुआ है.
वहीं 2019 में 54 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली एनसीपी को अब अजित पवार के अलग पार्टी बनाने पर सिर्फ 10 सीटें ही मिल पाई है. उसे 44 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं अकेले अपने दम पर पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाली शिवसेना शिंदे ने 57 सीटों पर और एनसीपी अजित पवार ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कल हो सकता है सरकार का गठन, सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे शपथ