बडनेरा सीट पर नवनीत राणा के पति का क्या हुआ, जनता ने चौथी बार जताया भरोसा? जानें शिवसेना UBT का हाल
Maharashtra Assembly Seat Results 2024: बडनेरा सीट पर रवि राणा निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतते हुए आ रहे हैं. इस बार यहां की जनता ने चौथी बार रवि राणा पर विश्वास दिखाया है.
![बडनेरा सीट पर नवनीत राणा के पति का क्या हुआ, जनता ने चौथी बार जताया भरोसा? जानें शिवसेना UBT का हाल Maharashtra Assembly Election Result 2024 Navneet Rana husband Ravi Rana won fourth time from Badnera seat बडनेरा सीट पर नवनीत राणा के पति का क्या हुआ, जनता ने चौथी बार जताया भरोसा? जानें शिवसेना UBT का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/0d1b9a1b7741bd69e918a973267aeb1c1732436676465489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Badnera Assembly Seat Results 2024: महाराष्ट्र में इस बार विधानसभा चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित रहे हैं. महायुति को चुनाव नतीजों में प्रचंड बहुमत मिली है. वहीं अमरावती जिले में स्थित बडनेरा विधानसभा सीट से नवनीत राणा के पति और राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के रवि राणा 127800 मतों के साथ चुनाव जीत गए हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति और शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार सुनील खराते को हार का सामना करना पड़ा.
राज्य की इस सीट पर रवि राणा निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतते हुए आ रहे हैं. इस बार यहां की जनता ने चौथी बार रवि राणा पर विश्वास दिखाया है. रवि राणा लागातार चौथी बार बडनेरा से विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजय को 66397 वोटों के अंतर से हराया. रवि राणा को 127800 मिले. जबकि प्रीति संजय 60,099 वोट जुटाकर दूसरे नंबर पर रहीं. तीसरे पर अटकी शिवसेना यूबीटी को महज 6744 वोट मिले.
2019 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2019 में बडनेरा विधानसभा सीट पर एक बार फिर से रवि राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था. वह लगातार तीसरी बार जीत के लिए मैदान में उतरे थे. शिवसेना ने उनके खिलाफ प्रीति संजयराव बंड को टिकट दिया, वीबीए ने प्रमोद यशवंतराव इंगले को टिकट दिया. रवि राणा और प्रीति बंड के बीच ही मुख्य रूप से टक्कर दिखाई दी. प्रीति को कुल 74919 वोट मिले थे, जबकि रवि राणा को 90460 वोट मिले. रवि ने शानदार जीत दर्ज की थी.
बडनेरा विधानसभा सीट पर करीब 26 प्रतिशत दलित वोट बैंक है. आदिवासी वोटर्स भी यहां पर गेम चेंजर की भूमिका में हैं. इनका वोट शेयर छह प्रतिशत के करीब हैं. मुस्लिम वोटर्स करीब 15 प्रतिशत है. यहां करीब 77 प्रतिशत ग्रामीण वोट बैंक है बाकी शहरी वोटर हैं.
बता दें महाराष्ट्र की राजनीति हनुमान चालीसा विवाद के बाद राणा दंपती का उद्धव ठाकरे से छत्तीस का आंकड़ा है. लोकसभा चुनावों में अमरवती लोकसभा सीट पर नवनीत राणा कमल नहीं खिला पाई थी. 2019 में वह निर्दलीय जीती थीं इसके बाद चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल होकर लड़ी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)