Maharashtra Assembly Election Result 2024: लोकसभा चुनाव परिणामों की नाकामी को अगर छोड़ दें तो इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने बड़ा राजनीतिक चमत्कार कर दिखाया है. महायुति गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, महायुति को भारी सफलता मिलती दिख रही है. 


नतीजों से पता चलता है कि लोकसभा चुनाव से पहले महायुति द्वारा लागू की गई लाडली बहन योजना गेम चेंजर साबित हुई है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा था. हालांकि, विधानसभा चुनाव में सही उम्मीदवारों के चयन, जमीनी स्तर पर किए गए काम, स्थानीय स्तर पर हुए सांप्रदायिक मेल-मिलाप और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थन के चलते बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है.


कई मायनों में अहम बीजेपी की जीत
इस साल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सफलता कई मायनों में अहम मानी जा रही है. दोपहर डेढ़ बजे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं. यह बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसलिए अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. 


सीएम पद पर फडणवीस का मजबूत दावेदारी
राज्य में एकनाथ शिंदे के साथ महागठबंधन बनाने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री पद से ही संतोष करना पड़ा. इसके बाद एकनाथ शिंदे को राज्य के मुख्यमंत्री पद पर बैठाया गया. हालांकि, इस साल के चुनाव में बीजेपी के 100 सीटों का आंकड़ा पार करने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का दावा मजबूत हो गया है. बीजेपी नेतृत्व ने कहा था कि वे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, अब चुनाव में बीजेपी को मिली भारी सफलता के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि बीजेपी का ही कोई नेता मुख्यमंत्री पद पर बैठेगा.


चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव से पहले अब देवेंद्र फडणवीस दिल्ली जाएंगे. अगर बीजेपी लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी असफल होती तो देवेंद्र फडणवीस की छवि को बहुत बड़ा झटका लगता. हालांकि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार सफलता से देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व और भी मुखर हो गया है.


यह भी पढ़ें: Exclusive: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान, अगला सीएम कौन? बताया महायुति का प्लान