Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. चुनाव की मतगणना और नतीजों से पहले शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जीते हुए विधायक जो राज्य के अलग-अलग कोने से आएंगे, उनके रुकने की प्लानिंग हम लोग कर रहे हैं. मुंबई के होटल में खोखे का भी डर है. 


संजय राउत ने सीएम चेहरे को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शनिवार 10 बजे के बाद हम कहेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. विधायकों पर अलग-अलग तरह का प्रेशर होगा. सब मिलकर नेता चुनेंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है."


संजय राउत ने बताया कितनी सीटें मिलेंगी?
संजय राउत ने दावा किया, "कल सुबह से नतीजे आएंगे और हमें पूरा विश्वास है कि हमें बहुमत मिलेगी. हमें 160 से 165 सीटों पर जीत मिलेगी." इसके अलावा उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "योगी आदित्यनाथ के राज में महिला को रिवॉल्वर के बल पर पोंलिग करने से रोका जा रहा है. हमको किसी का डर नहीं है."


इस बीच महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने होटल हयात में अहम बैठक की. माना जा रहा है कि परिणाम से पहले एमवीए ने सभी पहलुओं पर चर्चा की है. वहीं इस मीटिंग के बाद एनसीपी शरद पवार गुट के जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे थे.


कल आएंगे नतीजे
बता दें महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन महायुति और कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गठबंधन महा विकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ. वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.



ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के CM रेस में कौन आगे? एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा, लिस्ट में कई दिग्गज