(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Election Result: महायुति में कौन होगा मुख्यमंत्री चेहरा? वोटों की गिनती के बीच संजय निरुपम का बड़ा बयान
Maharashtra Election Result 2024: शिवसेना नेता संजय निरुपम और बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. संजय निरुपम ने कहा कि महायुति की सरकार लाना इसलिए जरूरी है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसी बीच दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज मतगणना का दिन है. हमारे और पूरे महाराष्ट्र के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आज हमेशा की तरह मैं सिद्धिविनायक भगवान के चरणों में प्रार्थना करने आया हूं. पूरे महाराष्ट्र में महायुति की सरकार वापस आए, मैंने ऐसा आशीर्वाद मांगा है.
संजय निरुपम ने आगे कहा कि महायुति की सरकार लाना इसलिए जरूरी है ताकि 2.5 सालों से महाराष्ट्र में जो विकास का कार्य और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उन्हें जारी रखा जाए और यहां के लोग खुशहाल रहें. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री महायुति का ही बनेगा ये तय है. महायुति की सरकार आएगी ये भी तय है.
राहुल नार्वेकर भी बप्पा के दर्शन करने पहुंचे
वहीं दूसरी तरफ कोलाबा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बप्पा के दर्शन करने के लिए आए हैं और बप्पा के चरणों में यहीं प्रार्थना की है कि इस राज्य को महायुति की सरकार प्राप्त हो जिससे राज्य की जनता को न्याय मिले और राज्य प्रगति के पथ पर चलता रहे.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि दो मद्दों को लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है एक आंकड़ों को लेकर दूसरी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर, बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा लगातार देवेंद्र फडणवीस का नाम चर्चाओं में है इसपर नार्वेकर ने कहा कि हम ये चुनाव महायुति गठबंधन में हम चुनाव लड़ रहे हैं महायुति में जो तीनों पार्टियां उनके नेता व कार्यकर्त्ता चाहते हैं कि नेता मुख्यमंत्री बने. लेकिन इसका निर्णय रिजल्ट देखने के बाद महायुति के नेता लेंगे जो सभी स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे अनुसार महायुति 175 सीटें जीतेगी.