(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट से पहले शिंदे और उद्धव गुट की नेताओं ने किया बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
Maharashtra Election Results 2024: शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा मुंबादेवी में इतिहास बनने जा रहा है. वहीं शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा जनता महाविकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले शिवसेना (शिंदे) उम्मीदवार शायना एनसी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. शायना एनसी ने कहा जो लोग होटल की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कहना चाहती हूं कि आपके नंबर नहीं आएंगे तो आप होटल जाकर क्या करेंगे. ये एक इतिहास बनने जा रहा है, बहुत से लोग हैं जो नकारात्मक राजनीति करते हैं.
उन्होंने कहा कि मुंबादेवी में इतिहास बनने जा रहा है. हम सच्चाई की लड़ाई लड़ने आ रहे हैं. लाड़ली बहना योजना के 40 हजार लाभार्थियों में से 15 हजार मुस्लिम महिलाएं हैं. हम बंटवारे की राजनीति नहीं करते हैं. हमें जीत मिलने जा रही है. मुंबादेवी सबसे पिछड़ी विधानसभा है. 15 साल से यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया. यहां अस्पताल नहीं है, स्कूल नहीं है.अब समय है विकास की राजनीति की बात करने का.
शायना एनसी ने आगे कहा कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर हम यही चाहते हैं कि महायुति की सरकार बने. माननीय प्रधानमंत्री की स्कीम पर लोगों ने विश्वास जताया है. उन्होंने कहा मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं क्योंकि लोगों को पता है कि मैं सच्चाई के साथ काम करना चाहती हूं. यहां लोग पानी और बिजली को लेकर त्रस्त हैं.
‘जनता महाविकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी’
वहीं विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले शिवसेना यूटीबी नेता प्रियंका चतुर्वेदी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सही मायने में पूरी तस्वीर आज 11 बजे स्पष्ट हो जाएगी लेकिन ये बहुत स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी और हमें सरकार बनाने का फिर मौका मिलेगा। पिछले 2.5 साल में महाराष्ट्र ने भ्रष्टाचार, लूट, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों को त्रस्त, युवाओं को बेरोजगार होते हुए देखा है, जीत हमारी(महाविकास अघाड़ी) की ही होगी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव की काउंटिंग से पहले अशोक गहलोत का बड़ा दावा, 'हरियाणा में वे हमारे पक्ष में थे, लेकिन...'