'महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के नतीजे को हम स्वीकार नहीं करते', संजय राउत बोले- 'BJP को देश में 25 सीटें...'
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम और हार से विपक्ष अब तक नहीं उबर पाया है और लगातार ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों को विपक्ष स्वीकार करने को तैयार नहीं है. अब तो वह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि जब तक बैलट पेपर से चुनाव नहीं कराए जाते हमें नतीजा स्वीकार नहीं है.
संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''ईवीएम पर कौन सवाल उठा रहा है. हम तो 10 साल से सवाल उठा रहे हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी ने सवाल उठाया था. आप मोदी जी के भाषण सुनिए, ईवीएम एक फ्रॉड है.'' संजय राउत ने आगे बड़ा दावा करते हुए कहा, ''जब ईवीएम नहीं रहेगा तो बीजेपी को देश में 25 सीटें भी न हीं मिलेगी. जिस तरह से महाराष्ट्र के नतीजे, जिस तरह हरियाणा के नतीजे आए हम उसे स्वीकार नहीं करते, बैलट पेपर पर चुनाव कीजिए और जो नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे.''
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "We have been raising this question for the last 10 years. When Congress was in power, the BJP had raised questions on EVMs. EVMs are a fraud in this country and if there are no EVMs, BJP will not get even 25 seats in the whole… pic.twitter.com/XZ2MvdhIxd
— ANI (@ANI) November 27, 2024
हमें संसद से न्याय की उम्मीद नहीं- संजय राउत
क्या विपक्ष संसद में ईवीएम का मुद्दा उठाएगा? संजय राउत ने कहा, ''जिस सदन में नेता प्रतिपक्ष का माइक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर बंद कर दिया जाता है तो हमें क्या न्याय मिलेगा? जब सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं दे रहा है तो संसद क्या न्याय देगा?'' महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सत्ता में वापसी का दावा कर रही थी, लेकिन दावे के उलट न केवल इसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है बल्कि इसके कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. यहां तक कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले मामूली वोटों के अंतर से ही चुनाव जीत पाए हैं.
हरियाणा में भी कांग्रेस को इसी तरह जीत की उम्मीद थी लेकिन बीजेपी के प्रदर्शन ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. उस वक्त भी उसने ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था.
य़े भी पढे़ं- महायुति के 3 बड़े चेहरे कौन... सीएम पद की दावेदारी; महाराष्ट्र के लिए कौन ज्यादा अच्छा