Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज शनिवार (23 नवंबर) सुबह आठ बजे से जारी है. इस बीच शुरूआती रुझान भी आने शुरू हो गए है. शुरुआती रुझान में औरंगाबाद ईस्ट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवार इम्तियाज जलील आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी कांग्रेस और AIMIM के त्रिकोणीय मुकाबला है.
औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने अतुल सावे को एक बार इस सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ से लहु हनमन्तराव शेवाले चुनावी मैदान में हैं, जबकि AIMIM प्रत्याशी इम्तियाज जलील चुनावी मैदान में हैं.
औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा सीट औरंगाबाद जिले के अंतर्गत आती है, जो कि आधिकारिक तौर पर छत्रपति संभाजी नगर जिले के रूप में जाना जाता है. औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो बड़े मुस्लिम कैंडिडेट हैं, जिसका फायदा अतुल सावे को मिल सकता है, इसलिए दोनों नेता एक दूसरे को वोट काट सकते हैं और फायदा बीजेपी प्रत्याशी को मिल सकता है.
2019 के आंकड़े
पिछले यानी 2019 के औरंगाबाद विधानसभा सीट के नतीजों की बात करें तो इस सीट से बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी प्रत्याशी अतुल सावे को 93966 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर AIMIM प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार कादरी थे. उन्हें 80036 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कलीम छोटू कुरैशी थे, उन्हें 5555 वोट मिले थे.
20 नवंबर को हुआ था मतदान
बता दें महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है. यहां 288 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुछ 4,136 प्रत्याशी मैदान में हैं. 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं.