Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर सीटें हासिल की. लेकिन कुछ सीट पर बीजेपी मामूली अंतर से हार गई. इनमें से एक है अहिल्यानगर की कर्जत जामखेड सीट. यहां से पूर्व सीएम और एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने जीत दर्ज की. इसके बाद उनके चाचा अजित पवार ने रोहित पवार से कहा कि अगर मैं तुम्हारी सीट पर कैंपने करता तो तुम्हारी हार होती. वहीं अब इन सबके बीच कर्जत सीट से हारे बीजेपी उम्मीदवार ने अजित पवार के गठबंधन धर्म पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


बीजेपी नेता राम शिंदे ने कहा, "कर्जत जामखेड सीट पर बहुत कम मार्जिन से हार हुई, लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने कराड में यशवंतराव चव्हाण प्रीतिसंगम स्थल पर सार्वजनिक रूप से जो बात रखी है और अपने भतीजे विधायक रोहित पवार से कहा कि जब वह अगर मैंने तुम्हारे यहां प्रचार किया होता तो तुम हार जाते. चुनाव से पहले किए गए पारिवारिक समझौते को दोनों पक्षों ने बरकरार रखा. इसका मतलब है कि उन्होंने महायुति के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, न ही उन्होंने गठबंधन का समर्थन किया, क्योंकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सहयोग किया है."


 




'मैं प्रचार करता तो तुम हार जाते'
बता दें कि महाराष्ट्र के कराड के एक कार्यक्रम में भतीजे रोहित पवार से चाचा अजित पवार मिले. इसके बाद रोहित ने अजित पवार के पैर छुए. इस दौरान अजित ने मजाकिया अंदाज में कहा कि तुम्हारे यहां अगर मेरी सभा हो गई होती तो तुम हार जाते.


रोहित पवार ने बीजेपी के राम शिंदे को हराया
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बीजेपी के राम शिंदे को 1,243 मतों के मामूली अंतर से हराकर अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड सीट बरकरार रखी.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र में CM फेस पर सस्पेंस के बीच अजित पवार का बड़ा बयान, 'किसी भी फार्मूले पर...'