महाराष्ट्र चुनाव की काउंटिंग से पहले अशोक गहलोत का बड़ा दावा, 'हरियाणा में वे हमारे पक्ष में थे, लेकिन...'
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती से पहले कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अगर अभी एग्जिट पोल हमारे खिलाफ हैं, तो हरियाणा चुनाव के दौरान वे हमारे पक्ष में थे. लेकिन, जब नतीजे आने शुरू होंगे तो आपको स्थिति पता चल जाएगी. हमें पूरा भरोसा है कि जनता ने इंडिया अलायंस पर भरोसा जताया है और हमें आशीर्वाद दिया है. हमें पूरा भरोसा है और हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस ने मिलकर चुनाव लड़ा है, माहौल हमारे पक्ष में है. हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार सत्ता में आएगी. हमें उम्मीद है कि मतगणना सुचारू रूप से होगी.
वहीं राजस्थान विधानसभा उपचुनावों पर उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यहां भी नतीजे अच्छे होंगे."
‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की संभावना बहुत ज्यादा’
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेम, भाईचारे और सद्भावना से चुनाव हुए हैं, उसी ढंग से चुनाव होने चाहिए, हमारा प्रयास ये रहता है कि हम तनाव और अशांति से दूर रहें, हम चाहते हैं कि सब आपस में शांति से प्रजातंत्र में रहे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे हमारे सत्ता पक्ष में हैं, उनकी हार्स ट्रेडिंग से सरकार बनी हुई है, वो हमेशा ध्रुवीकरण करते हैं अशांति-हिंसा का माहौल बनाते हैं, वो उचित नहीं है. लेकिनस हमें उम्मीद है कि शांति से मतगणना होगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की संभावना बहुत ज्यादा है.
झारखंड को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं वहां गया तो नहीं हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि वहां भी माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से होगी. किसी भी गठबंधन के लिए 145 का आंकड़ा छूना जरूरी है. महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों गठबंधन दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या रहे थे 2019 के चुनाव के नतीजे? जिसने बदल कर रख दी महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर