Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में महायुती बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. इसपर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि "एक हैं तो सेफ है, मोदी हैं तो मुमकिन है." इस बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर भी लगा है. गौरतलब है कि इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है.


देवेंद्र फडणवीस के नागपुर के धरमपेठ स्थिति निवास पर जश्न की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, देवेंद्र की मां ने उन्हें फोन करके जीत की बधाई दी है. देवेंद्र के घर में जश्न का माहौल है. बीजेपी अभी 127 सीटों पर आगे चल रही है. अगर बीजेपी 120 से ज्यादा सीटें भी जीतती है तो यह एक रिकॉर्ड होगा.






बता दें इस बीच फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “मुख्यमंत्री महायुति का होगा. जिस पार्टी की सीटें सबसे ज्यादा होंगी, सीएम फेस उसी का होगा. बीजेपी की सीटें 125 के आस-पास रहने का अनुमान है, तो ऐसे में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.”


सीएम शिंदे ने क्या कहा?
महाराष्ट्र में जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का वोट हमें मिला है. महायुति के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम कर रहे थे. उन्होंने हमें ऐसी विजय दी है जो कभी नहीं हुआ. शिंदे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जब मिलकर काम करती है तो विकास होता है. हमारे राज्य को केंद्र सरकार ने हमेशा मदद की है.



यह भी पढ़ें: 


Exclusive: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान, अगला सीएम कौन? बताया महायुति का प्लान