Maharashtra Election Results 2024 Winners List Highlights: कांग्रेस को नहीं महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर भरोसा, कहा- यह हमारा परिणाम नहीं
Maharashtra Assembly Election Results Winners List Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए है. महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर लगातार आगे चल रहा है.
LIVE
![Maharashtra Election Results 2024 Winners List Highlights: कांग्रेस को नहीं महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर भरोसा, कहा- यह हमारा परिणाम नहीं Maharashtra Election Results 2024 Winners List Highlights: कांग्रेस को नहीं महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर भरोसा, कहा- यह हमारा परिणाम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/90f5b491444a14eeb139b9936130c04c1732341812299743_original.jpg)
Background
Maharashtra Assembly Election Results 2024 Winners List Highlights: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. महायुति गठबंधन लगातार जीत की ओर बढ़ रहा है तो महाविकास अघाड़ी लगातार पिछड़ता जा रहा है. महायुति गठबंधन की एकतरफा जीत नजर रही है. कई बड़े चेहरे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हुए हैं और अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी मात देते दिख रहे है.
सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी 131, शिवसेना- 56 और एनसीपी अजित पवार 35 सीटों पर आगे है. महायुति मुंबई की 19, पश्चिमी महाराष्ट्र की 43, उत्तरी महाराष्ट्र की 36, ठाणे-कोकण की 32, मराठवाडा की 36, विदर्भ की 45 सीटों पर आगे चल रही है.
दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जिसमें कांग्रेस 22, शिवसेना उद्धव ठाकरे-16 और एनसीपी शरद पवार 18 सीटों पर आगे हैं. एमवीए मुंबई की 10, पश्चिमी महाराष्ट्र की, उत्तरी महाराष्ट्र की 6, ठाणे-कोकण की 6, मराठवाडा की 8, विदर्भ की 15 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा के शुरुआती रुझानों की अगर बात करें तो महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों से सरकार बनाता दिख रहा है. महायुति गठबंधन के नेता एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार आगे चल रहे हैं. बारामती में अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सड़कों पर आतिशबाजी की जा रही है. वहीं बीजेपी कार्यालय में भी मिठाईयां पहुंच चुके है. बीजेपी नेता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.
वहीं वोटों की गिनती के बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है, ये जनता का फैसला नहीं है. ये नतीजे हमें कबूल नहीं है. महायुति ने पूरी मशीनरी कब्जे में ले ली है.
Maharashtra Election Result Live: कांग्रेस को चुनाव के रिजल्ट पर यकीन नहीं
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा, "आज का जो परिणाम आया है यह अविश्वसनीय है, यह अनएक्सपेक्टेबल है. जनता का यह फैसला नहीं है. आज का जो परिणाम आया है हम इसपर विश्वास नहीं करते. यह जनता का परिणाम नहीं है. लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आया था उसके 5 महीने बाद ऐसा परिणाम नहीं आ सकता."
Maharashtra Election Result Live: 1.20 लाख मतों के अंतर से जीते एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले की कोपरी-पचपाखडी विधानसभा सीट पर 1,20,717 वोटों के अंतर से जीत बरकरार रखी. चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टि की है.
Maharashtra Election Result: पृथ्वीराज चव्हाण को मिली हार
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण को कराड (दक्षिण) सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 39,355 मतों के अंतर सा हार मिली.
Maharashtra Election Result: पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को दी बधाई
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर एकनाथ शिंदे को फोन कर बधाई दी. वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र!"
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र के ये 10 बड़े चेहरे हारे चुनाव
1. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को नहीं मिली सहानुभूति
2. स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी विधायक बनने से चूके
3. सना मलिक जीत गई लेकिन पिता नवाब मलिक चौथे स्थान पर
4. पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज भी चुनाव हार गये
5. माहिम सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हार गये
6. मुंबादेवी सीट से शिवसेना की शायना एनसी भी चुनाव हार गई
7. शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार बारामती से चुनाव हार गये हैं
8. वसंत दादा पाटिल की परिवारिक सदस्य जयश्री पाटिल चुनाव हारी
9. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले भी चुनाव हार गये हैं
10. पूर्व सीएण पृथ्वीराज चव्हाण भी कराड दक्षिण से चुनाव हार गये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)