Maharashtra Election Results 2024 Winners List Highlights: कांग्रेस को नहीं महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर भरोसा, कहा- यह हमारा परिणाम नहीं
Maharashtra Assembly Election Results Winners List Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए है. महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर लगातार आगे चल रहा है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा, "आज का जो परिणाम आया है यह अविश्वसनीय है, यह अनएक्सपेक्टेबल है. जनता का यह फैसला नहीं है. आज का जो परिणाम आया है हम इसपर विश्वास नहीं करते. यह जनता का परिणाम नहीं है. लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आया था उसके 5 महीने बाद ऐसा परिणाम नहीं आ सकता."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले की कोपरी-पचपाखडी विधानसभा सीट पर 1,20,717 वोटों के अंतर से जीत बरकरार रखी. चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टि की है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण को कराड (दक्षिण) सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 39,355 मतों के अंतर सा हार मिली.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर एकनाथ शिंदे को फोन कर बधाई दी. वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र!"
1. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को नहीं मिली सहानुभूति
2. स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी विधायक बनने से चूके
3. सना मलिक जीत गई लेकिन पिता नवाब मलिक चौथे स्थान पर
4. पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज भी चुनाव हार गये
5. माहिम सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हार गये
6. मुंबादेवी सीट से शिवसेना की शायना एनसी भी चुनाव हार गई
7. शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार बारामती से चुनाव हार गये हैं
8. वसंत दादा पाटिल की परिवारिक सदस्य जयश्री पाटिल चुनाव हारी
9. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले भी चुनाव हार गये हैं
10. पूर्व सीएण पृथ्वीराज चव्हाण भी कराड दक्षिण से चुनाव हार गये
मुंबई की वर्ली सीट से शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा को 8 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हरा दिया है. शुरुआती रुझानों में आदित्य ठाकरे पीछे चल रहे थे लेकिन समय के साथ उन्होंने बढ़त बना ली.
बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष सेलार के भाई विनोद शेलार मलाड विधानसभा से हारे. कांग्रेस के मौजूदा विधायक असलम शेख करीब 6000 मतों से जीत गए हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बंपर जीत हासिल हुई है. सकरी विधानसभा सीट से मंजुला तुलसीराम, बुलधाना से गायकवाड संजय, कन्नड़ सीट से रंजनाताई हर्षवर्धन जाधव, पालघर से गवित राजेंद्र ढेंढ्या, भिवंडी ग्रामीण से शांचाराम तुकाराम मोरे, अलीबाग से महेंद्र हरी दालवी, रत्नागिरी से उदय रवींद्र सामंत, कोल्हापुर उत्तर से राजेश विनायक को जीत हासिल हुई है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "लाडली बहन योजना हमारे लिए गेम चेंजर साबित हुई. इसने हमारे हर विरोधी को परास्त कर दिया. मैंने अपनी याददाश्त में ऐसी जीत नहीं देखी. हम जीत से विचलित नहीं होंगे, लेकिन इससे हमारी जिम्मेदारी जरूर बढ़ गई है. हमें अब जिम्मेदारी से काम करना होगा. खासकर वित्तीय अनुशासन की जरूरत है, ताकि हम अपने सभी वादे पूरे कर सकें. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं."
अखिलेश यादव ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया. मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से अबू आसिम आज़मी और भिंवडी ईस्ट विधानसभा से रईस कसम शेख़ को जीत की हार्दिक बधाई."
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एनसीपी चीफ अजित पवार ने कहा, "गलत बोलने वालों को जवाब मिला है. हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई है."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "लोगों ने हम पर प्यार बरसाया. यह चुनाव लोगों ने अपने हाथ में लिया था. हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास रहा है."
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत पर शिवसेना नेता शाइना एनसी का कहना है, "यह एक ऐतिहासिक जीत है. लोगों ने हमारे विकास कार्यों को देखा है और हम विकास की बात करते हैं. लोगों का प्यार वोट में बदल गया है और हम सभी 'विकसित भारत' के लिए काम करेंगे. विपक्ष ने केवल तुष्टिकरण की राजनीति की थी, जिसका जनता ने जवाब दे दिया है.''
चुनाव आयोग के अनुसार, शरद पवार की एनसीपी चार सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 6 सीटों पर आगे चल रही है.
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से जीत के बाद सपा नेता अबू आजमी कहते हैं, ''मैं बहुत खुश हूं और जीत 35,000 वोटों के अंतर से होती लेकिन वोट काटने के लिए बहुत सारी अफवाहें और कहानियां फैलाई गईं.'' इलाके में बहुत सारा नशा और अपराध है... लोगों ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को खारिज कर दिया. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं जनता को धन्यवाद देता हूं''
पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा सीट से कांबले सुनील ज्ञानदेव ने 76032 वोट पाकर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के बागवे रमेश आनंदराव को 10 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं. यहां महाराष्ट्र की जीत का जश्न मनाया जाएगा. CM महाराष्ट्र की जीत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देंगे.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हार गए हैं. शिवसेना-यूबीटी के महेश सावंत ने उनको हराया है.
एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक जीत गई हैं.
महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की जीत का होने लगी है. वडाला से कालिदास कोलंबकर, श्रीवर्धन से अदिति तटकरे, खानापुर से सुहास बाबर और जामनेर से गिरीश महाजन को जीत मिली है.
बैकग्राउंड
Maharashtra Assembly Election Results 2024 Winners List Highlights: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. महायुति गठबंधन लगातार जीत की ओर बढ़ रहा है तो महाविकास अघाड़ी लगातार पिछड़ता जा रहा है. महायुति गठबंधन की एकतरफा जीत नजर रही है. कई बड़े चेहरे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हुए हैं और अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी मात देते दिख रहे है.
सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी 131, शिवसेना- 56 और एनसीपी अजित पवार 35 सीटों पर आगे है. महायुति मुंबई की 19, पश्चिमी महाराष्ट्र की 43, उत्तरी महाराष्ट्र की 36, ठाणे-कोकण की 32, मराठवाडा की 36, विदर्भ की 45 सीटों पर आगे चल रही है.
दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जिसमें कांग्रेस 22, शिवसेना उद्धव ठाकरे-16 और एनसीपी शरद पवार 18 सीटों पर आगे हैं. एमवीए मुंबई की 10, पश्चिमी महाराष्ट्र की, उत्तरी महाराष्ट्र की 6, ठाणे-कोकण की 6, मराठवाडा की 8, विदर्भ की 15 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा के शुरुआती रुझानों की अगर बात करें तो महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों से सरकार बनाता दिख रहा है. महायुति गठबंधन के नेता एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार आगे चल रहे हैं. बारामती में अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सड़कों पर आतिशबाजी की जा रही है. वहीं बीजेपी कार्यालय में भी मिठाईयां पहुंच चुके है. बीजेपी नेता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.
वहीं वोटों की गिनती के बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है, ये जनता का फैसला नहीं है. ये नतीजे हमें कबूल नहीं है. महायुति ने पूरी मशीनरी कब्जे में ले ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -