Maharashtra CM News: 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा, दिल्ली पहुंचने पर बोले एकनाथ शिंदे

Maharashtra Next Chief Minister News Highlights: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. अमित शाह के घर पर महायुति नेताओं की अहम बैठक है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 28 Nov 2024 10:37 PM
Maharashtra CM News Live: अमित शाह के घर महायुति की बैठक शुरू

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर महायुति के तीनों नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है. यहां पहले एकनाथ शिंदे पहुंचे इसके बाद अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस एक ही गाड़ी से पहुंचे.

Maharashtra CM News Live: अजित पवार और फडणवीस अमित शाह के घर पहुंचे

एनसीपी सांसद सुनील तटकरे के आवास पर अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच करीब डेढ़ घंटे की बैठक खत्म हो गई. इसके बाद दोनों नेता अमित शाह के आवास पर पहुंच गए हैं.

Maharashtra CM News Live: मेरे लिए 'लाडला भाई' किसी भी पद से बड़ा है- शिंदे

महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दिल्ली पहुंचने के बाद कहा, "मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका साफ कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. यह 'लाडला भाई' दिल्ली आ चुका है और 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है."

Maharashtra CM News Live: अमित शाह के घर पहुंचे एकनाथ शिंदे

देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे गृहमंत्री अमित शाह के घर पर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कैबिनेट में मिलने वाले मंत्रालयों पर चर्चा होगी.

Maharashtra CM News Live: एकनाथ शिंदे का साथ दिल्ली पहुंचे उदय सामंत और शंभुराज देसाई

उदय सामंत और शंभुराज देसाई भी एकनाथ शिंदे के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. उदय सामंत और शंभुराज देसाई अमित शाह के साथ मीटिंग में मौजूद रहेंगे. रात 10 बजे के आस पास अमित शाह के आवास पर बैठक शुरू हो जाएगी.

Maharashtra CM News Live: दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच गए हैं. वो एयरपोर्ट से सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर जाएंगे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'लाडला भाई' दिल्ली आया है. उन्होंने कहा कि नए सीएम के नाम पर चर्चा होगी. 

Maharashtra CM News Live: अमित शाह के घर पहुंचे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं. यहां पर थोड़ी देर में महायुति की बड़ी बैठक शुरू होगी. 

Maharashtra CM News Live: सुनील तटकरे के आवास पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

अजित पवार के साथ एनसीपी सांसद तटकरे के घर पर देवेंद्र फडणवीस बैठक कर रहे हैं. प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं. तटकरे महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष हैं.

Maharashtra CM News Live: दिल्ली के लिए निकले एकनाथ शिंदे

अजित पवार दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं एकनाथ शिंदे दिल्ली के लिए वर्षा आवास से निकले हैं. तीनों नेता अलग-अलग दिल्ली पहुंच रहे हैं.


 

Maharashtra CM News Live: आज रात अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की बैठक

अजित पवार ने कहा कि आज रात नौ बजे अमित शाह के साथ बैठक होगी. उन्होंने कहा कि कौन सी पार्टी को कितने मंत्रालय मिलेंगे, इस पर चर्चा होगी. इसके साथ ही गार्जियन मिनिस्टर कितने होंगे, इस पर भी बातचीत होगी.

Maharashtra CM News Live: महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने शिंदे का जताया आभार

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं. आज उन्होंने सभी संदेह दूर कर दिए हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर जो भी फैसला लेना होगा, वह पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हमारे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, उसे सभी स्वीकार करेंगे. यही भूमिका उन्होंने महाराष्ट्र के हित में अपनाई है. कई लोगों ने एकनाथ शिंदे और महायुति पर सवाल उठाए थे. बहुत झूठ फैलाया गया, लेकिन आज उन्होंने महायुति, एनडीए को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई.

Maharashtra CM News Live: 2 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण

महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हो सकता है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार के मंत्री और एनडीए के सभी सीएम और डिप्टी सीएम और बड़े उद्योगपतियों को शपथ ग्रहण में बुलाया जाएगा.

Maharashtra CM News Live: मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है. हम काम करते रहेंगे. महायुति मजबूत है. राज्य में महायुति काम करती रहेगी. जनता के लिए मिलकर काम करना है. 

Maharashtra CM News Live: मैं नाराज नहीं नहीं हूं- शिंदे

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हमें  राज्य के लिए काम करना है. ये बड़ी जीत है. हम सभी ने जी जान लगा दी. लोगों के बीच गए. लोगों तक अपने काम पहुंचाए. सबने मन लगाकर काम किया. मैंने रोने वालों में से नहीं हूं बल्कि लड़ने वालों में से हूं. काम करने वालों में से हूं."

Maharashtra CM News Live: पीएम और गृहमंत्री का धन्यवाद- शिंदे

शिंदे ने कहा, "मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को धन्यवाद देता हूं कि केंद्र सरकार से महाराष्ट्र सरकार को हर स्वरूप में मदद मिली. निधि मिली. राज्य में योजनाएं आईं और उद्योगों और निवेश हुआ."

Maharashtra CM News Live: मैं सीएम नहीं, आम आदमी की तरह रहा- शिंदे

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मैंने एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह किया. मैं सीएम रह कर भी कॉमन मैन रहा. मैंने सभी के लिए कुछ न कुछ फैसले किए. किसानों, गरीबों और वंचितों की व्यथा को मैं जानता हूं और उनके लिए सरकार ने फैसले किए.

Maharashtra CM News Live: एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बहुत बड़ी विजय है. सालों बाद इतनी लैंड स्लाइड जीत मिली है. महायुति ने जो काम किए वह लोगों तक पहुंचे जिस पर जनता ने विश्वास पहुंचाया. एमवीए ने जनता में अविश्वास फैलाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए.

Maharashtra CM News Live: शिंदे गुट के सांसद अमित शाह से करेंगे मुलाकात

शिवसेना के सभी सांसद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में शिवसेना के सांसद अमित शाह को महाराष्ट्र में मिली जीत की बधाई देंगे.

Maharashtra Politics Live: लोग जब सरकार के खिलाफ तो इतना वोट कैसे मिला- विजय वडेट्टीवार

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बैठक पर कहा कि इस बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है और इस बात पर चर्चा की जाएगी कि हम क्यों हारे. ईवीएम पर उन्होंने कहा कि 79 विधानसभा में वोटों का मिलान नहीं हो रहा है तो ये कैसा डेटा है? लोग जो पूछ रहे हैं, वही हम भी पूछ रहे हैं. 2019 में बीजेपी को 105 सीटें मिलीं, अब जब लोग सरकार के खिलाफ थे तो उन्हें इतनी बड़ी संख्या मिली, यह संदेह पैदा करता है. 

Maharashtra Politics Live: कांग्रेस के विधायकों की बैठक आज- नाना पटोले

इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कहा कि आज हमारे जीते हुए विधायको की पहली बैठक है. CLP के सिलेक्शन पर चर्चा होगी, इसकी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे जी को दी जाएगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी.

एकनाथ शिंदे तीन बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

भूपेंद्र यादव और अश्वनी वैष्णव मुंबई जाएंगे

सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र यादव और अश्वनी वैष्णव मुंबई जाएंगे. बीजेपी के प्रभारी के नाते अपने दल के और सहयोगी दलों के नेताओं से बात करेंगे.

एकनाथ शिंदे की नाराजगी दूर

सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे की नाराजगी दूर हो गई है. एकनाथ शिंदे आज से एक्शन मोड में आ गए हैं. सभी बैठकें आज से शुरू होंगी. पिछले दो दिनों से एकनाथ शिंदे ने बैठकें बंद कर रखी थीं. आज दोपहर ठाणे और मुंबई में सभी से मुलाकात करेंगे.

एनसीपी नेता सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से मुलाकात

एनसीपी नेता सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात. इसके बाद प्रफुल्ल  पटेल ने कहा कि आज दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेताअमित शाह से मुलाकात हुई. महाराष्ट्र में ऐतिहासिक महायुति की जीत पर उन्हें बधाई दी. गठबंधन को और मजबूत करने और जनता के कल्याण के लिए काम करने पर सार्थक चर्चा हुई.

प्रियंका चतुर्वेदी ने सीएम पद के फैसले पर क्या कह?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अगर बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय हो चुका है तो उन्हें रोक कौन रहा है. महाराष्ट्र के अखबार बता रहे हैं कि 95 सीटों पर डाले गए और गिने गए वोटों में अंतर है. करीब 76 सीटें ऐसी हैं जहां बताया जा रहा है कि गिने गए वोटों की संख्या डाले गए वोटों से कम है. सवाल यह उठता है कि क्या EVM को वोटों में छेड़छाड़ का माध्यम बनाया जा रहा है. यह व्यापक चर्चा का विषय है.

EVM पर चंद्रशेखर बावनकुले ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "5 महीने पहले जब चुनाव हुए तब उनके (महा विकास अघाड़ी) 31 सांसद चुनकर आए, तब उन्होंने EVM पर सवाल क्यों नहीं उठाए, तब EVM सही थी? बवंडर खड़ा कर रहे हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए. मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसले को लेकर उन्होंने कहा, "सरकार बनाने में कोई देरी नहीं हुई है. अच्छी सरकार बनेगी, जल्दी बनेगी. केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा, सामूहिक निर्णय होगा.

उद्धव ठाकरे ने उठाया बड़ा कदम

शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराजित उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम छेड़छाड़ का शक है, वहां पर 5 फीसदी VVPAT की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें.

Maharashtra CM News Live: महायुति सदमे में है कि क्या हो गया- बावनकुले

महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव में उनके 33 सांसद जीते तब ईवीएम खराब नहीं थी. अब ईवीएम खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि महायुति अभी तक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से सदमे में है कि ये क्या हो गया. उन्हें खुद की स्थिति का आकलन करना चाहिए. हम जब लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाए तो हमने आकलन किया औऱ जीत के लिए काम किया. आज देखिए नतीजा क्या है.

Maharashtra CM News Live: देवेंद्र फडणवीस सीएम बनें, महाराष्ट्र के लोगों की मांग- अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम नहीं बनाना है तो उन्हें केंद्र में आना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के लोगों की मांग है कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाना चाहिए.

Maharashtra CM News Live: शिवसेना कार्यकर्ता कर रहे पूजा-अर्चना

महाराष्ट्र में फिर बनने जा रही ‘महायुति’ की सरकार में मुख्यमंत्री के रूप एकनाथ शिंदे के बने रहने की कामना को लेकर शिवसेना कार्यकर्ता और समर्थक राज्य के 100 से अधिक मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं.  विधानसभा चुनाव में महायुति के शानदार जीत हासिल करने के तीन बाद बाद भी यह पहेली नहीं सुलझी है कि शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे या फिर उनकी जगह देवेंद्र फडणवीस लेंगे जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को शानदार विजय दिलायी.

Maharashtra News Live Updates: बुलढाणा जिले में झड़प का मामला

पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर से नवनिर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) विधायक सिद्धार्थ खरात ने विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के लिए मंगलवार को शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुट को जिम्मेदार ठहराया. मेहकर शहर में रविवार रात को दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के तीन बार के विधायक संजय रायमुलकर को हराने वाले खरात ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह केंद्रीय मंत्री एवं बुलढाणा से शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव की भी हार है. उन्होंने कहा कि जाधव और रायमुलकर ‘‘अपनी हार को पचा नहीं पाए’’.

सीएम पद पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कह दी बड़ी बात

एकनाथ शिंदे को लेकर BJP में आश्वासन दिया था इस विषय महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि यह कहकर राज्य की जनता को गुमराह न करें. तीनो पार्टी प्रमख बैठकर निर्णय लेंगे. उद्धव ठाकरे की स्थिति शोले फिल्म की असरानी की तरह हो गई है. आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ. मैं कहता हूं कि उद्धव ठाकरे की उनके विधायक भी नहीं सुनते. कांग्रेस पार्टी का पूरा संविधान (देश का नहीं) यह शिवसेना (UBT) ने एडॉप्ट कर लिया है. उद्धव ठाकरे, संजय राउत से सलाह मशविरा कर लें फिर निर्णय लें.

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने संविधान को लेकर क्या कहा?

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि संविधान ने जिम्मेदारी दी है वो हमें करना चाहिए, इसलिए आज हम संविधान पर नतमस्तक हुए. प्रधानमंत्री ने संविधान पर नतमस्तक होकर विकसित भारत का सपना देखा है.

जो भी चुनाव परिणाम आए हैं, वो किसी को भी स्वीकार्य नहीं- नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का कहना है, "जो भी चुनाव परिणाम आए हैं, वो किसी को भी स्वीकार्य नहीं हैं, महाराष्ट्र की जनता को भी नहीं. इसलिए हमने इस मुद्दे पर मंथन किया है और अगर आप आज महाराष्ट्र में सोशल मीडिया देखेंगे तो जनता कहती है कि सरकार हमारे वोट से नहीं आई है, इसलिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की भावनाओं का सम्मान किया है. आज मैं अपने नेता राहुल गांधी से इस बारे में बात करने आया हूं और मुझे लगता है कि इससे कुछ अच्छा समाधान निकलेगा. अगर इस (ईवीएम मुद्दे) पर कोई नहीं सुन रहा है, तो जन आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है."

मुख्यमंत्री पद पर दीपक केसरकर का बड़ा बयान

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, "मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने को कहा है तो उन्होंने आज से वो कार्यभार संभाला है." सीएम शिंदे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे, वह उन्हें स्वीकार्य होगा. पहले हमारे तीनों नेता साथ में बैठेंगे, फिर वह दिल्ली जाएंगे, वहां पर निर्णय हो जाएगा.

एकनाथ शिंदे इस्तीफा देकर वर्षा पहुंचे

एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर वर्षा पहुंच गए हैं.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल ने उन्हें अगली सरकार के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया.

अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस राजभवन पहुंचे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार राजभवन पहुंच गए हैं. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंच गए हैं. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे कुछ देर में राजभवन पहुंचेंगे.

सीएम पद पर क्या बोले बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर?

बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर ने कहा है कि आज विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अगर सीएम एकनाथ शिंदे आज इस्तीफा देते हैं, तो उनसे नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने का अनुरोध किया जाएगा. तीनों दलों के नेता, हमारा संसदीय बोर्ड, सीएम मामले पर फैसला करेगा और जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी. 

एकनाथ शिंदे आज देंगे सीएम पद से इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज (26 नवंबर) पद से इस्तीफा देंगे. सीएम शिंदे 11 बजे पद से इस्तीफा देंगे. वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. तब तब शिंदे कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे.

रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र की डीजीपी

आईपीएस रश्मि शुक्ला को फिर से महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया है. इस महीने की शुरुआत में, चुनाव आयोग ने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद महाराष्ट्र सरकार को रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिया था. वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से मांग की कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान डिप्टी सी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की जाए. 

Maharashtra Next CM News Live: कल सुबह 11 बजे इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे मंगलवार सुबह 11 बजे सीएम पद से इस्तीफा देंगे. उनके इस्तीफे के बाद ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में हैं. शिंदे और अजित पवार को भी बीजेपी आलाकमान दिल्ली बुला सकती है ताकि सीएम पद पर फाइनल फैसला लिया जा सके.

Maharashtra Next CM News Live: फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना

महाराष्ट्र में 29 नवंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है. सीएम पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हो सकती है. सूत्रों की मानें तो कल (26 नवंबर) सीएम पद से एकनाथ शिंदे इस्तीफा दे सकते हैं.

Maharashtra CM Live: दिल्ली में महायुति के नेताओं की अमित शाह-जेपी नड्डा से हो सकती है मुलाकात

महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर आज चर्चा हो सकती है. सोमवार (25 नवंबर) रात देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दिल्ली पहुंच सकते हैं. ये तीनों नेता यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा उसके बाद देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से इन तीनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है.

Maharashtra CM Live: दिल्ली में बीजेपी के साथ तय करेंगे सीएम चेहरा- एनसीपी सांसद

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुत बड़ा जनादेश दिया है. आगे के फैसले बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर लिए जाएंगे.

Maharashtra CM Live: जनता ने विकास ने नाम पर दी बड़ी जीत- श्रीकांत शिंदे

महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र चुनाव जीत को विकास की जीत बताया. उन्होंने चुनावी नतीजों पर कहा कि मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार ने इन 2.5 सालों में जिस तरह से काम किया है, वह बहुत ही सराहनीय है. वह सीएम जो दिन में 18 घंटे उपलब्ध रहते थे, वह सीएम जो नई योजनाएं लेकर आए. साथ ही, दोनों डिप्टी सीएम जिन्होंने सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया.

सीएम शिंदे के खिलाफ चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के बागी नेता शिवसेना में शामिल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उन्हें चुनौती देने वाले कांग्रेस के एक बागी नेता शिवसेना में शामिल हो गए हैं. महाराष्ट्र के कोपरी-पचपाखड़ी सीट से अपना नामांकन वापस लेने से इनकार करने के बाद कांग्रेस से निलंबित किए गए मनोज शिंदे रविवार को शिवसेना में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी ठाणे और कोंकण को ​​लेकर गंभीर नहीं थी. इससे पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं का भविष्य प्रभावित हुआ है.

Maharashtra CM Live: महाराष्ट्र CM को लेकर देवेंद्र फडणवीस संघ की पहली पसंद!

मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ही आरएसएस और बीजेपी आलाकमान की पहली पसंद हैं. हालांकि खुलकर संघ के किसी बड़े नेता ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन जो जानकारी संघ सूत्रों से मिल रही है उसके मुताबिक फडणवीस ही सीएम के लिए संघ की पसंद हैं. 

Maharashtra CM Live: सीएम फेस पर राजनाथ सिंह की होगी अहम भूमिका

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे का मामला सुलझाने की जिम्मेदारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को दी जाएगी. महाराष्ट्र में सीएम फेस पर मुहर लगाने में राजनाथ सिंह की अहम भूमिका होगी.

Maharashtra CM Live: महाराष्ट्र में सीएम के लिए होगा बिहार पैटर्न- शिंदे गुट

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम के लिए बिहार पैटर्न अपनाया जाएगा. नीतीश कुमार की तरह एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया जाएगा.

Maharashtra CM Live: एकनाथ शिंदे बनने चाहिए मुख्यमंत्री- शिवसेना नेता गोगावले

शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता भरत गोगावले ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हर दल के नेता को लग रहा है कि उनके दल से मुख्यमंत्री होना चाहिए. मैं समझता हूं कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

Maharashtra CM Live: महायुति के तीनों दलों ने ठोका CM पद के लिए दावा

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीनों ही दलों के नेताओं ने अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है. जहां बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के नेता पहले ही दावा कर चुके हैं. वहीं रविवार को एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को भी मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.

Maharashtra CM Live: महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री पद को लेकर है. एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से सीएम पद को लेकर दावा किया जा रहा है.

बैकग्राउंड

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तासीन गठबंधन 'महायुति' को भारी बहुमत मिला है. इसमें बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. एकनाथ शिंदे साफ कर चुके है कि उन्हें बीजेपी का सीएम मंजूर है. बुधवार को उन्होंने साफ कर दिया था कि उनके मन में सीएम पद की लालसा नहीं है.


इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा है कि बहुमत इतना बड़ा है कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना कर भेज सकते हैं. मोदी-शाह तय मुख्यमंत्री करेंगे. वे गुजरात के फायदे की बात करेंगे. वे बहुमत के ताकत पर किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं। उन्होंने ऐसा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कर के दिखाया है.


उन्होंने ये भी कहा कि अगर पीएम मोदी देश के असली नेता होते तो ऐसा करने की उन्हें जरूरत नहीं पडती. पार्टी तोड़ने का काम नेहरू, इंदिरा और मनमोहन ने नहीं किया, ये वही करते हैं जो मन में भी कमजोर हैं और पार्टी में भी कमजौर हैं.


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का प्रदर्शन भी ठीक रहा है. कुल 288 सदस्यों वाली विधानसभा में गठबंधन ने 236 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं.


वहीं एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना यूबीटी ने 20 सीट पर जीत दर्ज की.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.