Maharashtra Election Results 2024 Highlights: शपथ ग्रहण तक बांद्रा के होटल में ही रहेंगे शिंदे गुट के विधायक, पार्टी का आदेश
Maharashtra Assembly Election Results Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति को बंपर जीत मिली है. अकेले बीजेपी ने शतक लगाा दिया है. वहीं, MVA को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी नीत ‘महायुति’ गठबंधन को बधाई दी.नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आसन्न जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के निरंतर विश्वास को दर्शाती है. नायडू ने कहा, “महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने पर महायुति गठबंधन को बधाई. यह जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लोगों के निरंतर विश्वास को दर्शाती है, जिनकी रणनीतिक दृष्टि, परिवर्तनकारी नीतियां और लोगों के प्रति समर्पण एक विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.”
शिवसेना कार्यकारिणी बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे को पार्टी ने सरकार बनाने की दिशा में फैसले लेने के सारे अधिकार दिए. सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को सहयोगी दलों से चर्चा करने का पूरा अधिकार देने का निर्णय लिया गया.
एकनाथ शिंदे के सभी विधायक बांद्रा के ताज लैंड्स इंड्स में रहेंगे. शपथ तक सभी विधायकों को होटल में ही रुकने के आदेश दिए गए हैं. होटल में ही शिंदे गुट के विधायक दल के नेता का चयन होगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक हैं और इन नतीजों ने तय कर दिया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना किसकी है. सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन के भारी जीत की ओर अग्रसर होने के बीच संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए ‘महायुति’ के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि नई सरकार का गठन आसानी से हो जाएगा.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों से हराकर बारामती सीट बरकरार रखी.
उद्धव ठाकरे ने चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लहर नहीं बल्कि सुनामी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमें वोट दिया उनका आभार जताते हैं.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ NDA की सरकार बनी. ये अपने में बहुत ऐतिहासिक जीत है... बिहार में भी 2025 विधानसभा चुनाव की नींव तैयार कर दी गई है. उपचुनाव में कई ऐसे गढ़ हैं जिसे ध्वस्त किया गया. चारों सीटों पर NDA ने जीत हासिल की है... मेरे पिता चाहते थे कि झारखंड विधानसभा में भी LJP(R) का प्रतिनिधित्व हो, आज उस सपने को पूरा करने की शुरूआत हुई है. LJP(R) ने चतरा की सीट जीतकर झारखंड में अपना खाता खोलने का काम किया है."
बीजेपी के महासिचव विनोद तावड़े ने एक्स पर कहा, "महायुति की महाविजय! महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बता दिया है कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए. आरक्षण विरोधी, भ्रष्टाचारी, देश को बाँटने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है. महायुति की यह विजय हर उस नागरिक की विजय है, जो महाराष्ट्र की प्रगति चाहता है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत-विकसित महाराष्ट्र' के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य की जनता ने आज जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके लिए सभी का कोटि-कोटि आभार."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 25 तारीख को होने की संभावना है. 26 तारीख को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के कारण एक दिन पहले ही महायुति की सरकार बन सकती है. सरकार बनाने के लिए कल अजित पवार की एनसीपी महत्वपूर्व बैठक करेगी. बैठक के बाद महायुति को समर्थन का पत्र एनसीपी राज्यपाल को सौपेंगी.
महाराष्ट्र की संगमनेर सीट से दिग्गज कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को हार का सामना करना पड़ा है. उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के अमोल खटल को जीत हासिल हुई है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "लोगों ने बड़ी संख्या में महायुति के पक्ष में मतदान किया है और हमें 200 से अधिक सीटें मिली हैं, इसलिए यह हमारे लिए बड़ी जीत है. मैं महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. जीत का कारण पीएम मोदी की विकास भूमिका और पिछले 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले हैं. हमें विश्वास है कि हम 225-230 सीटें तक प्राप्त कर सकते हैं."
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा है कि महाराष्ट्र में महायुति को जबरदस्त जीत मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, सबने मिलकर जो चुनाव अच्छी तरह लड़ा और प्रत्यक्ष लाभ की राजनीति और अप्रत्यक्ष लाभ की राजनीति होती है प्रत्यक्ष लाभ में लड़की बहिन, फ्री मेट्रो जैसी योजनाएं होती है. हिन्दुत्व को भाजपा और शिवसेना से हमने जब जोड़ा इसे जनता ने स्वीकार किया.
उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के वोटर्स को शिवसेना का NCP के साथ जाना पसंद नही आया. उसी धनुष बाण को जब शिंदे ने अपने हाथ मे लिया उसे जनता ने नवाजा है. बिहार में 4 में से 4 जगहों पर, यूपी में 9 में से 6 जगहों पर एनडीए आगे है. एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार साथ मिलकर इस बात का निर्णय करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. महायुति इस समय 223 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 53 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति 216 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एमवीए 59 सीटों पर आगे है. इसके अलावा अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. महायुति इस समय 210 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एमवीए 67 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य 11 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बहुमत से काफी आगे निकलती दिख रही है. महायुति 196 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एमवीए 75 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में महायुति फिर से आगे निकल गई है और एमवीए पीछे हो गई है. एमवीए 99 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महायुति 150 सीटों पर आगे है.
औरंगाबाद पूर्व से AIMIM के प्रत्याशी इम्तियाज जलील आगे चल रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में एमवीए आगे निकल गई है और महायुति पीछे हो गई है. एमवीए 127 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महायुति 123 सीटों पर आगे है. इस तरह कांटे की टक्कर है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी नेता पवन त्रिपाठी ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. जिस प्रकार से महाराष्ट्र में विकास की गंगा बही है तो महाराष्ट्र की मतदाता महायुति के साथ हैं और 175+ सीटें आएगी."
चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 21 सीटों के रुझान आए हैं, इनमें से सभी सीटों पर महायुति को बढ़त है.
शिवसेना (शिंदे) - 5
एनसीपी - 7
बीजेपी - 6
एनसीपी शरद पवार - 2
कांग्रेस - 1
चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 4 सीटों के रुझान आए हैं, इनमें से सभी सीटों पर महायुति को बढ़त है. शिवसेना- 2, एनसीपी- 1 और बीजेपी- 1 सीट पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग में शुरुआती रुझानों में महायुति ने जबरदस्त बढ़त बना ली है. महायुति 110 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एमवीए 85 सीटों पर आगे है.
बारामती में EVM के मतों की गिनती शुरू. अजीत पवार आगे हुए चल रहे हैं. वहीं छगन भुजबल पीछे चल रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से हो रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. शुरुआती रुझानों में महायुति ने जबरदस्त बढ़त बना ली है. महायुति 101 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एमवीए 50 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में महायुति 77 और एमवीए 50 सीटों पर आगे चल रही है.
कलीना सीट UBT के संजय पोतनीस आगे चल रहे हैं.
विलेपार्ले से बीजेपी के पराग अलवानी आगे.
बोरीवली से बीजेपी के संजय उपाध्याय आगे चल रहे हैं.
कांदिवली से बीजेपी अतुल भटकलकर आगे चल रहे हैं.
मुंबादेवी से कांग्रेस के अमीन पटेल आगे चल रहे हैं.
कोलाबा में राहुल नार्वेकर बीजेपी आगे.
चारकोप से भाजपा के योगेश सागर आगे चल रहे हैं .
घाटकोपर ईस्ट से बीजेपी के पराग शाह आगे चल रहे हैं.
धारावी से कांग्रेस के ज्योति गायकवाड़ आगे चल रही हैं .
कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, "मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतेगी"
वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे शिवसेना UBT आगे, माहिम से अमित ठाकरे आगे, नवनीत राणा के पति रवि राणा पोस्टल बैलट में आगे, दहिसर से भाजपा की मनीषा चौधरी, कांदिवली पूर्व से भाजपा के अतुल भातखलकर और मागठाणे से शिवसेना शिंदे गुट के प्रकाश सुर्वे आगे, धारावी से ज्योति गायकवाड़ कांग्रेस आगे चल रही हैं. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ की बहन हैं.
मलबार हिलट से मंगल प्रभात लोढ़ा (BJP) आगे, बांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी NCP आगे, दिंडोशी सीट से संजय निरुपम (शिवसेना ) पीछे , सुनील प्रभु UBT आगे, मुंबादेवी सीट से अमीन पटेल कांग्रेस आगे, शायना NC पीछे.
महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में अजित पवार पीछे और आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं. सीएम एकनाथ शिंदे भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग हो रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 20 और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.
उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार महेश सावंत ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की. उन्होंने कहा, "सिद्धिविनायक हमारे आराध्य देवता है हम जो भी शुभ कार्य करने जाते हैं उससे पहले हम भगवान का आर्शीवाद लेते हैं तो आज मैं सिद्धिविनायक मंदिर आकर भगवान से कहा कि मेरे मन में जो था वह आपने मुझे दिया है. मुझे शुरू से कुछ चुनौती नहीं लगी क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है जो यहां पर रहते हैं उन्हें पता है कि दिन-रात कौन जनता की सेवा कर रहा."
मुंबई के बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार (BJP) आगे चल रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
माहिम विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल काउंटिंग शुरू हो गई है. अमित ठाकरे, सदा सरवणकर और महेश सावंत में यहां कांटे की टक्कर है.
संजय निरुपम ने दावा किया है कि महायुति की सरकार एक बार फिर महाराष्ट्र में आ रही है, ऐसा मेरा विश्वास है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 3 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम मुंबई के श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंचे. वहीं मातोश्री के बाहर उद्धव के सीएम वाले पोस्टर लगे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग शुरू हो गई है. पहला रुझान भी सामने आ गया है. पुणे कैंट से बीजेपी के कांबले सुनील आगे चल रहे हैं.
वोटों की वास्तविक गिनती में देरी हो सकती है. विधानसभा चुनावों में पोस्टल वोटों में बढ़ोतरी हुई. लोकसभा चुनावों की तुलना में दोगुनी है. पोस्टल वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से 8:30 बजे तक होगी. 21 जिलों में करीब 34 हजार पोस्टल वोट डाले गये हैं. इसमें सबसे ज्यादा पच्चीस हजार पोस्टल वोट पुलिस विभाग में हैं. 1844 पोस्टल वोटिंग केवल 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए. चुनाव कार्य में लगे 6 हजार 958 कर्मचारियों ने डाक से मतदान किया. इन वोटों की गिनती के बाद वास्तविक वोटों की गिनती शुरू होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार ने कहा, "अच्छे माहौल से सब कुछ हो गया. मुझे विश्वास है कि शरद पवार के हक में परिणाम आएगा."
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार की पार्टी एनसीपी की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है. पिछले 2 दिनों में पार्टी ने मौजूदा विधायकों के अलावा चुनाव का सामना कर रहे उम्मीदवारों से भी शपथ पत्र लिखवाए हैं. हलफनामे में लिखा है कि निर्वाचित होने के बाद हम पार्टी के साथ रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पहले पार्टी में हुई टूट को ध्यान में रखते हुए भविष्य में दोबारा टकराव न हो, इसका ख्याल दोनों पार्टियों की ओर से रखा जा रहा है.
शिवसेना अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की. उन्होंने कहा , "अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं, क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई और यहां कुछ काम नहीं हुआ. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा."
मुंबा देवी से शिवसेना (शिंदे) उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि जो लोग होटल की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें कहना चाहती हूं कि आपके नंबर नहीं आएंगे तो आप होटल जाकर क्या करेंगे. ये एक इतिहास बनने जा रहा है. बहुत से लोग हैं जो नकारात्मक राजनीति करते हैं. मुंबा देवी में इतिहास बनने जा रहा है. हम सच्चाई की लड़ाई लड़ने आ रहे हैं. हम बंटवारे की राजनीति नहीं करते हैं. हमें जीत मिलने जा रही है.
मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि 15 साल से यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया है. यहां अस्पताल नहीं है, स्कूल नहीं है. मुंबा देवी सबसे पिछड़ी विधानसभा है. अब समय है विकास की राजनीति की बात करने का. 40 हजार में से 15 हजार मुस्लिम महिलाएं हैं, जो लड़की बहिन योजना की लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर हम यही चाहते हैं कि महायुति की सरकार बने. माननीय प्रधानमंत्री के स्कीम पर लोगों ने विश्वास जताया है. मत जरूर मिलेंगे, लोगों को पता है कि मैं सच्चाई के साथ काम करना चाहती हूं. यहां लोग पानी और बिजली को लेकर त्रस्त हैं. मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. उससे पहले शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि जीत हमारी होगी.
मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं.
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए मतगणना से पहले वडाला से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार श्रद्धा जाधव ने कहा, "परिणाम आज आएंगे. हमारी जीत निश्चित है, आप इसे देखेंगे. महा विकास अघाड़ी सरकार बनाएगी."
नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना होगी, जहां 20 नवंबर को 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कोल्हापुर जिले में 76.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद गढ़चिरौली में 75.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां कुछ क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद प्रभावित हैं, जबकि सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 प्रतिशत रहा. मुंबई उपनगरीय जिले में 55.95 प्रतिशत मतदान हुआ. शनिवार को मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी एक केंद्र शामिल है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को हुए मतदान में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था.
बैकग्राउंड
Maharashtra Election Results 2024 Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती आज (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से जारी है. पोस्टल बैलट के बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है. वोटिंग में इजाफा से राजनीतिक पार्टियों का भी मनोबल बढ़ा हुआ है. आज यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनेगी.
20 नवंबर को मतदा के लिए 1,00,186 सेंटर बनाए गए थे. कोल्हापुर में सबसे अधिक और मुंबई सिटी में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है. महाराष्ट्र में कुल 4136 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है. इनमें 2,086 निर्दलीय हैं.
किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
महायुति में बीजेपी ने 149, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 प्रत्याशी उतारे हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के 95, एनसीपी-एसपी के 86 उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 14 उम्मीदवार उतारे हैं.
रीजन वाइज सीटों की संख्या
महाराष्ट्र में क्षेत्रवार सीटों की संख्या देखें तो विदर्भ में 62, पश्चिम महाराष्ट्र में 58, उत्तर महाराष्ट्र में 47, मराठवाड़ा में 46,कोंकण एवं ठाणे में 39 और मुंबई 36 हैं.
महाराष्ट्र के वीआईपी चेहरे
महायुति ( बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-एसपी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी) के मुकाबले में ऐसे कई चर्चित चेहरे हैं जिनकी साख भी दांव पर है. सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, डिप्टी सीएम अजित पवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, शाइना एनसी, सपा के अबु आजमी, पूर्व मंत्री जयंत पाटील, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे, पूर्व सीएम विलासराव देशमुख जैसे बड़े चेहरे में किसे जीत और किसे हार का सामना करना पड़ेगा, यह भी आज के नतीजों से साफ हो जाएगा.
ये भी पढे़ं- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए निकाला था जुगाड़, किसका हॉट-स्पॉट किया था इस्तेमाल?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -