Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है. संजय राउत ने कहा, हम जो देख रहे हैं, उससे लगता है कि कुछ गड़बड़ है. यह जनता का फैसला नहीं था. हर कोई समझ जाएगा कि यहां क्या गड़बड़ है. उन्होंने (महायुति) ऐसा क्या किया कि उन्हें 120 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं? ऐसा कैसे है कि महाराष्ट्र में एमवीए को 75 सीटें भी नहीं मिल रही हैं?
उन्होंने कहा, "दो दिन पहले अडानी के खिलाफ वारंट निकला है, उसमें बीजेपी की पूरी पोल खुल गई, उससे ध्यान हटाने के लिए ये सब किया गया है. मुंबई गौतम अडानी के जेब में जा रहा है. महाराष्ट्र की जनता का मन हमें मालूम था. हमारी 4-5 सीटें इन्होंने चोरी की है. हर चुनाव क्षेत्र में नोटों की मशीन लगाई थी, जिस राज्य में सबसे बड़ी बेईमानी होती है, उस राज्य की जनता बेईमान नहीं है."
महायुति 215 सीटों पर आगे
बता दें इस समय महायुति 215 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एमवीए 61 सीटों पर आगे है. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) के बीच है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं.
यहां 288 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुछ 4,136 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.