Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को ऐतिहासिक जीत मिली है. इस जीत के साथ प्रदेश में लगातार दूसरी बार महायुति की सरकार बनने जा रही है. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना को इस चुनाव में बहुत बड़ा झटका लगा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इन परिणामों को अस्वीकार कर इसे जनभावना के विपरीत तक बता दिया. इस बीच उद्धव गुट ने सोमवार को पार्टी के विजयी विधायकों की बैठक बुलाई है.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर सोमवार (25 नवंबर) को सुबह 11.30 बजे जीतकर आए विधायकों की ये बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में इन विजयी विधायकों के साथ चर्चा कर गुट का नेता चुना जाएगा. साथ ही उद्धव ठाकरे इन विधायकों को मुंबई के बीएमसी चुनाव की तैयारी में जुटने का संदेश भी देंगे.
शिवसेना यूबीटी ने जीती 20 सीटें
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी के महज 20 विधायक ही चुनकर आए हैं, जो कि उद्धव ठाकरे गुट का बेहद खराब प्रदर्शन है. हालांकि महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों की बात करें तो उद्धव गुट को ही सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस को 16 तो एनसीपी शरद पवार गुट सिर्फ 10 सीटें जीतने में कामयाब रहा.
महायुति की ऐतिहासिक जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी को हैरान करते हुए महायुति ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. महायुति में शामिल बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और एनसीपी अजित गुट ने 41 सीट जीती हैं. हालांकि अभी ये देखने वाली बात होगी कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस रेस में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र की रोचक जंग, अजित पवार चाचा शरद पवार पर पड़े भारी, तो शिंदे ने उद्धव गुट को पीछे छोड़ा