Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही महायुति में पेच फंसता दिख रहा है. ऐसे इसलिए क्योंकि बीजेपी की ओर से सीएम पद पर दावा ठोका गया है तो वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी जीत से उत्साहित है और सीएम पद को लेकर कहा है कि मिलकर फैसला करेंगे. ज्यादा सीट आने का मतलब सीएम नहीं होता. बता दें कि महायुति में बीजेपी सबसे ज्यादा 130 सीटों पर आगे है.
25 नवंबर को चुना जाएगा विधायक दल का नेता
महायुति लगातार जीत की ओर आगे बढ़ रही है इसी बीच खबर सामने आई है कि कल यानि रविवार को महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना शिदें और एनसीपी अजित पवार के विधायक दल की बैठक होगी. कल बीजेपी के ऑब्जर्वर भी मुंबई पहुंचेंगे. जिसके बाद 25 नवंबर को बीजेपी का विधायक दल का नेता चुना जाएगा. 26 नवंबर को सरकार बनाई जा सकती है.
महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतहासिक जीत को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एक हैं तो सेफ है, मोदी हैं तो मुमकिन है. बीजेपी के दफ्तर के बाहर एक हैं तो सेफ हैं का पोस्टर भी लगाया गया है. गौरतलब है कि इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चाएं लगातार तेज होती जा रही है. हालांकि खुद देवेंद्र फडणवीस ने इसका दावा नहीं किया है उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम का फैसला तीनों पार्टी मिलकर करेंगी.
दोपहर सवा एक बजे के तक के आंकड़ों के अनुसार, महायुति में शामिल बीजेपी 130, शिवसेना शिंदे 56 सीटों पर और एनसीपी अजित पवार 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं एमवीए गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रहा है कांग्रेस 21 सीटों पर, शिवसेना उद्धव ठाकरे 18 सीटों पर एनसीपी (SP) 17 सीटों पर आगे है.
यह भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने का मुद्दा क्यों नहीं आया काम, PM-CM की माफी ने कैसे बेकार किया वार?