कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे और शिवसेना एकनाथ शिंदे के सीएम वाले पोस्टर लगाए गए हैं.
![कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर Maharashtra Assembly Election Results 2024 Uddhav Thackeray and Eknath Shinde as CMs Posters put up in Mumbai Thane कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे के नाम के लगे पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/75dcf09943d62120cd32e95a28b957061732332592190489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटें में आज फैसले का दिन है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है. प्रदेश में शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के पोस्टर लगने की खबरें आ रही हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार, मातोश्री के बाहर पोस्टर लगाये गये हैं, जिस पर 'परिवार का मुखिया फिर मुख्यमंत्री बनेगा' लिखा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ठाणे से सीएम एकनाथ शिंदे के पोस्टर की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यहां पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने "एक बार फिर शिंदे सरकार" का पोस्टर लगाया हुआ है.
MVA और NDA आमने सामने
सत्ता पक्ष में सीएम की कुर्सी को लेकर मंथन चल रहा है. दावेदारी हो रही है तो विपक्ष भी पीछे नहीं है. महाविकास अघाड़ी के नेता एग्जिट पोल को खारिज कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बता दें महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) के बीच है.
महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है. यहां 288 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुछ 4,136 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, उनमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री जयंत पाटील, नितेश राणे और निलेश राणे का नाम शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)