कांग्रेस के सर्वे में महाराष्ट्र को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, जानें- किसे मिल रही कितनी सीटें?
Maharashtra Assembly Election Survey: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले MVA ने महायुति की टेंशन बढ़ा दी है. कांग्रेस ने आंतरिक सर्वे कराया है. इस सर्वे में सीटों को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है.
Maharashtra Election 2024 Survey: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने एक आंतरिक सर्वे किया है. इस सर्वे के अनुसार, कांग्रेस न केवल लोकसभा में बल्कि विधानसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बनने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस को 85 सीटें मिल सकती हैं, जबकि शरद पवार के गुट को 55 से 60 सीटें और उद्धव ठाकरे गुट को 32 से 35 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सर्वे के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.
आगामी विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी और महायुति के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. ABP माझा के अनुसार सर्वे के माध्यम से यह संकेत भी दिया जा रहा है कि कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे के लगातार मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर उन्हें एक तरह से चेतावनी दी है. यह माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सर्वे के परिणामों के माध्यम से शिवसेना (UBT) को यह संदेश दिया है कि उनके बिना भी कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) जादुई आंकड़े को छू सकती है.
महाविकास अघाड़ी में पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. 16 अगस्त को महाविकास अघाड़ी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने मांग की थी कि 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की जाए. हालांकि, कांग्रेस और शरद पवार गुट ने इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी. ठाकरे का मानना है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करना आवश्यक है.
किसे कितनी सीटें?
कांग्रेस: 85 सीटें
बीजेपी: 55 सीटें
एनसीपी (शरद पवार गुट): 55-60 सीटें
शिवसेना: 24 सीटें
एनसीपी (अजित पवार गुट): 8-9 सीटें
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट): 32-35 सीटें
मुंबई में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और ठाकरे गुट के बीच भी तनातनी चल रही है. ठाकरे गुट मुंबई की 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का इच्छुक है, जबकि कांग्रेस ने उन्हें 18 सीटों का प्रस्ताव दिया है. इसी बीच, शरद पवार की एनसीपी ने भी 7 सीटों पर दावा किया है. ऐसे में सीटों का बंटवारा सभी दलों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.