महाराष्ट्र में अजित पवार का 'महा' प्लान! NCP के साथ हैं कई कांग्रेस विधायक? बताया कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सीट शेयरिंग को लेकर भी महायुति और महाविकास अघाड़ी में बैठकों का दौर जारी है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान कभी भी हो सकता है. लेकिन अब तक महायुति में सीट बंटवारा फाइनल नहीं हो पाया है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर पहले दौर की चर्चा हुई है. हम दूसरी बार फिर एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि 288 सीटों में से किसे कौन सी सीट मिलेगी, हम उस पर चर्चा के बाद निर्णय लेंगे. सीटों के बंटवारे के लिए वैकल्पिक योग्यता मानदंड होगी.
अजित पवार की एनसीपी 60 सीटों पर करेगी तैयारी
विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटों पर पार्टी के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयारी करने के लिए कहा है. अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस के 4 विधायक अपने साथ हैं. जीशान सिद्दीकी, हिरामन खोसकर, सुलभा खोड़के अपने साथ हैं. 54 अपनी मौजूदा सीट हैं, 4 कांग्रेस के लोग अपने साथ हैं. कुल 60 सीटों पर तैयारी कीजिए.
बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में नवंबर में चुनाव होने की संभावना है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय भी महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान नजर आई थी.
नागपुर: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, "सीट बंटवारे पर हमारी पहले दौर की चर्चा हुई। हम दूसरी बार फिर बैठेंगे और तय करेंगे कि 288 सीटों में से किसे कौन सी सीट मिलेगी। हम उस पर चर्चा कर निर्णय लेंगे। सीटों के बंटवारे के लिए वैकल्पिक योग्यता मानदंड… pic.twitter.com/PyIkMtIIzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024 [/tw]
MVA में भी सीट बटंवारे को लेकर कशमकश तेज
वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में भी सीटों के बंटवारे को लेकर कशमकश तेज हो गई है. MVA के नेताओं के बीच मुंबई की सीटों पर योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ने की सहमति बन रही है. एबीपी माझा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस मुंबई की 13 से 15 सीटों की मांग कर रही है.
वहीं शिवसेना (यूबीटी) मुंबई की 20 से 22 सीटों पर दावा कर रही है. इसके अलावा एनसीपी शरद पवार गुट 5 से 7 सीटों पर जोर दे रहा है. हालांकि अभी सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है ऐसे में तीनों पार्टियां ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों की मांग पर जोर दे रही है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: घाटकोपर में ऑडी से टकराई कार तो शख्स ने कैब ड्राइवर पर बरसाए थप्पड़, उठाकर जमीन पर पटका