Maharashtra News: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owais) की पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में होने वाले विधासभा चुनाव तैयारी शुरू कर दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि AIMIM मुंबई में 24 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. मुंबई में विधानसभा की 36 सीटें हैं. अपने चुनाव की तैयारियों के क्रम में औवसी की पार्टी ने मुंबई में 18 सीटों के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिया है. 


पार्टी की मुंबई ईकाई के अध्यक्ष रईस लष्करिया ने बताया है कि उनकी पार्टी महायुति को सत्ता से बाहर करने के लिए महाविकास अघाड़ी के साथ चुनाव लड़ना चाहती है और इसके लिए उन्होंने एमवीए को प्रस्ताव भी भेजा है. 


लष्करिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था, ''एआईएमआईएम ने 18 विधानसभा सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. पर्यवेक्षकों की दूसरी सूची जल्द जारी हो जाएगी. हम 24 सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करेंगे. हमने महाविकास अघाड़ी को अपना प्रस्ताव भेज दिया है. हम उनके साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं ताकि महायुति को सत्ता से बाहर कर सकें. हमने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है.''


चुनाव में मुस्लिम वोट अहम - AIMIM
लष्करिया ने यह भी बताया कि हर चुनाव में मुस्लिम वोट अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, ''2024 के लोकसभा चुनाव को देखें तो जिस तरह संविधान और देश की रक्षा के लिए मुसलमान मतदाताओं ने मोदी सरकार को हटाने के लिए भागीदारी की, वह महत्वपूर्ण है. उसी तरह, वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि मुसलमान किसे वोट करते हैं.''


एआईएमआईएम के नेता ने कहा कि हमने एक समूह का निर्माण किया है जो उन लोगों की मदद करेगा जो न्याय ना मिलने से परेशान हैं. हम उन्हें राहत दिलाएंगे. लष्करिया ने कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारी पार्टी उनके साथ हमेशा खड़ी है. हम इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे.


ये भी पढे़ं- मुंबई में स्कूली छात्रा से रिक्शा चालक ने की रेप की कोशिश, अकेला देख सुनसान बिल्डिंग में ले गया था